कार की टकर से बुजुर्ग की मौत
========================
बड़वन@ अफजलपुर थाने के अंतर्गत् गुरुवार शाम करीब 7.21बजे को झिरकान व मरूखेड़ी के बिच नानालाल गुर्जर की खेर के पास मे मदन लाल जी गुर्जर 65 वर्ष अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से आ रही कार कार क्रमांक MP 14 CC 4708 ने उनको जोरदार टकर मार दी जिससे ग्रामीणों के अनुसार कार भाटरेवास के किसी राजेश की बताई जारी हे । जिससे मदन लाल जी गुर्जर के सिर मे गंभीर चोट होने घायल होगे घायल अवस्था मे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जिया गया जहा से उपचार के पश्च्यात डाक्टरों ने एम्बुलंस से उदयपुर रेफर कर दिया मदन लाल गुर्जर को उदयपुर ले जा रहे थे तभी मदनलाल गुर्जर ने बिच रास्ते में हि दम तोड़ दिया। ग्राम झिरकान मे मदनलाल गुर्जर की जैसे हि मौत की खबर पहुंची पूरे गाव मे शोक की लहर छा गयी ।
अफजलूर पुलिस के थाना प्रभारी समरथ सिनम से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात कार चालक MP 14 CC 4708 के धारा 279व 337 भदश 18660 के तहत कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं करवाही जारी है।