मल्हारगढ़मंदसौर जिला

रणजीत सिंह शक्तावत ने मुंदेड़ी मे देवनारायण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर रखी नींव 

*****************************

पिपलिया मंडी।  समाजसेवी तथा ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेड़ी हाल मुकाम रामा हवेली एवं मुंदेड़ी हाउस पिपलिया मंडी ने गांव मुंदेड़ी में लगभग 50 से 60 वर्ष पूर्व बने देवनारायण मंदिर जिसकी छत से पानी टपकता है एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया है तथा आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया के जीर्णोद्धार की पहल करते हुए नवीन मंदिर निर्माण हो और श्रद्धालुओं को मंदिर में देवनारायण की पूजा अर्चना करने तथा धार्मिक कार्य करने में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो इस प्रकार के विचार रखते हुए देवनारायण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन करते हुए नींव रखी तथा 51000₹ मंदिर जीर्णोद्धार के लिए पूर्व मे ही देकर धर्म लाभ लेचुके है कुँ शक्तावत ने गांव के अन्य लोगों से भी मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक सहयोग करने हेतु अपील की और शक्तावत ने आशा व्यक्त करते हुए बताया है कि मुंदेड़ी की जनता के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण होगा तथा और आर्थिक सहयोग की आवश्यकता लगेगी तो स्वयं रंणजीत सिंह शक्तावत इस कार्य को करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे ।

इस अवसर पर मंदिर जीर्णोद्धार समिति के कोषाध्यक्ष गोपाल पाटीदार,ठाकुर कालू सिंह हाड़ा, रामलाल ररोतिया,कन्हैया लाल प्रजापत,सुभाष शर्मा,वार्ड मेंबर प्रतिनिधि जगदीश पाटीदार,ठाकुर यशपाल सिंह,हरलाल धनगर,पूरणमल शर्मा, पत्रकार महेश नागदा, गोपाल शर्मा,राजपाल सिंह,कु भैरू सिंह,गुड्डा धनगर, उदयराम धनगर, ठाकुर कमल सिंह देवड़ा,महिपाल सिंह,कारु लाल धनगर,भं गजराज सिंह,ठा बापू सिंह हाडा ,कमलेश पाटीदार, अमृत राम ररोतिया,तुलसीराम धनगर,विष्णु ररोतिया, शिवराज सिंह आदि की उपस्थिति में भूमि पूजन कर नीव रखने का कार्य किया। तथा सभी लोगों से इस कार्य हेतु अग्रिम पंक्ति में खड़ा होने हेतु अपील की और इस कार्य को करने वाले समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हिंदू संस्कृति तथा हिंदू देवी देवताओं और मंदिरों के निर्माण तथा स्थापना में हमेशा आम जनता को आगे आना चाहिए इस प्रकार के विचार व्यक्त किए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}