सीतामऊ पुलिस द्वारा 02 फरार ईनामी बदमाश राजू और फिरोज को किया गिरफ्तार
===========================
सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सूजानिया के द्वारा लगातार अपने निर्देशो पर फरार आरोपीगणो की धरपकड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे दिनांक 16.12.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ कु. निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा ग्राम सुरजनी की घटना मे फरार पाच पाच हजार के 02 ईनामी आरोपीगणो को किया गिरप्तार करने मे सफलता अर्जित की है ।
02.10.2022 की रात्रि करीब 09/00 बजे गम सुरजनी मे गरबा स्थल पर आरोपीगणो के द्वारा फरियादी व उनके साथीयों के साथ मोटर साईकिल से कट देने की बात को लेकर विवाद हुआ था उक्त विवाद में एक विशेष वर्ग के लोगो के द्वारा गरबा पाण्डाल मे उपस्थित लोगो के साथ पथराव कर मारपीट गालीगलोच कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाना सीतामऊ पर हुई थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर नामजद 19 अपराधियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 571/22 धारा 307, 336,147,148,149,323,294,506 भादवि व 3(1)द, 3(1) ध,3(2)(VA) SC AT ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । प्रकरण मे दिनांक 16.12.2022 को फरार ईनामी बदमाश राजू पिताा हबीबुर्रहमान पठान निवासी सुरजनी व फिरोज पिता हबीबुर्रहमान पठान निवासी सुरजनी को मूखबिर सुचना के आधार पर ग्राम सुरजनी से गिरफ्तार किया गया है। उक्त समस्त आरोपीगणो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा पाच पाच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार आरोपी-
01. राजू पिता हबीबुर्रहमान पठान उम्र 35 साल निवासी सुरजनी
02. फिरोज पिता हबीबुर्रहमान पठान उम्र38 साल निवासी सुरजनी
सराहनीय कार्य – निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि लाखन सिंह ,प्रआर 81 सुमित यादव, आर 702 विजय सिंह, आर 17 नरेन्द्र सिंह, आर 310 विक्रम सिंह, आर 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 118 प्रेम रावत , आर. 834 अरुण शर्मा, सैनिंक 1003 नरेन्द्र सिंह का योगदान रहा है ।