जिला शिक्षा अधिकारी श्री कारपेंटर का विदाई समारोह का आयोजन सम्पन्न
*************************
सीतामऊ- विकासखण्ड स्तरीय विदाई समारोह का राधाबावड़ी पर आयोजन हुवा विदाई समारोह जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल कारपेंटर साब व वरिष्ठ लेखपाल श्री सुनील मारू मन्दसौर जिसमे मंचासीन अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति दुर्गा पाटीदार, शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखिलेश मेहता, डॉ विजय पाटीदार, बीईओ श्री भारतसिंह मंगोलिया, श्री नागुलाल मालवीय, बीआरसीसी पिंकी मंसुरी मेडम की गरिमामय आथित्य में हुवा सर्व प्रथम अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की पुजा अर्चना कर शुभारंभ हुआ अतिथियों का स्वागत संकुल प्राचार्य, प्राचार्य, बीएसी, प्रधानाध्यापक, जनशिक्षक, वरिष्ठ सभी शिक्षक साथियों द्वारा किया गया ततपश्चात अतिथि उद्बोधन हुवा जिसमें विदाई लेने वाले को कुशलतम प्रशासनिक कार्य करने पर प्रशंसा की गई व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई साथ ही शाल श्री फल एवम श्री पशुपतिनाथ के प्रतिक चिन्ह से सम्मान किया गया कार्यक्रम पश्चात स्नेहभोज का आयोजन हुवा कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रमसिंह सिसोदिया ने किया अंत में प्राचार्य श्री त्रिपाठी सर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।