रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 5 दिसंबर 2022

दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर पहुंचे सातरुण्डा

विधायक श्री मकवाना एवं एस.पी. के साथ किया निरीक्षण

रतलाम दिसंबर 2022/ दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी सोमवार शाम विधायक श्री दिलीप मकवाना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ सातरुण्डा चौराहे पर पहुंचे। विस्तृत निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने दुर्घटनाओं में सहायक बनने वाली कई दुकानों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। विधायक के साथ चर्चा करते हुए कलेक्टर ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुरागसिंह, एम.पी.आर.डी.सी. के जिला प्रबंधक श्री अतुल मूले भी उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सातरुण्डा चौराहे पर डिवाईडर को लम्बाई में आगे बढाने, चौराहे पर आईलेण्ड को तोडकर छोटा करने, बस स्टैण्ड का स्थान बदलने, रोड पर खम्भे, पेड इत्यादि बाधाएं हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया। जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें आगे बढा ली गई है, उन्हें पीछे किया जा रहा है। आगे बढा लिए ओटले तोडे जा रहे हैं। दुकानों के ऊपर लगे शेड हटाए जा रहे हैं। रोड पर आवश्यक स्थानों पर रेलिंग लगाई जाएगी। दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक टर्न बनाए जाएंगे। बडे आकार के डिवाईडर लगेंगे। इसके अलावा रतलाम की ओर से जाने में दो बडे स्पीड ब्रेकर रोड पर बना दिए गए हैं।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सातरुण्डा चौराहे पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए जो भी जरुरी कार्य होगा, किया जाएगा। मौजूद विधायक श्री दिलीप मकवाना ने सातरुण्डा चौराहे पर दुर्घटना रोकने के उपायों के तहत विभिन्न निर्माणों हेतु अपनी विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता

सातरुण्डा चौराहे पर रविवार को दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा सातरुण्डा चौराहे पर मौजूद ग्रामीणों से चर्चा के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि घायलों को भी 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

========================

रतलाम शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी

कलेक्टर-एसपी ने निरीक्षण किया

रतलाम दिसंबर 2022/ रतलाम शहर में सुगम यातायात एवं व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ठोस कदम उठाए जाकर लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर दिलबहार चौराहे के मध्य दुकानों के अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। अतिक्रमण विरोधी अमले को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जिन दुकानों, मकानों द्वारा निगम के एम.ओ.यू. का उल्लंघन किया गया है, उनको सूचीबद्ध करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

================

जिले में 7तथा दिसंबर को आयोजित होगा अन्न उत्सव

रतलाम दिसंबर 2022/  जिले में 7, 8 तथा 9 दिसंबर को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 7, 8 तथा 9 दिसंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। अन्न उत्सव में माह नवम्बर के शैष रहे पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा तथा माह नवम्बर का नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

श्री चौधरी ने बताया कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु सहायक संचालक, खाद्य संचालनालय भोपाल को नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा भी जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन का पर्यवेक्षण किया जाएगा। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई, समस्या हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

======================

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने दिन का समय शेष

रतलाम दिसंबर 2022/  मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2022 है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन के लिए आवेदन देने का मतदाताओं के पास सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। इसके बाद आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इस शेष अवधि में सभी बीएलओ मतदान केंद्रों में कार्यालयीन अवधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। श्री राजन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है जिन नागरिकों ने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ को आवेदन देकर नाम जुड़वाने की कार्यवाही पूरी करें। मतदाता ऑफ लाइन और ऑनलाइन तरीकों से आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप,वोटर पोर्टल अथवा एनवीएसपी. इन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। गत 9 नवंबर से शुरू हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में अब तक 20 लाख 35 हजार 122 आवेदन आ चुके हैं। इसमें फॉर्म-6 के 13 जाख 12 हजार 760, फॉर्म-7 के 3 लाख 40 हजार 942 और फॉर्म-8 के 3 लाख 81 हजार 420 आवेदन आए है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 9 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2023 किया जाएगा।

========================

कक्षा दसवीं के सभी विषयों के लिए ऑनलाइन निदानात्मक कक्षाएं आरंभ

रतलाम दिसंबर 2022/ शिक्षा विभाग के द्वारा सोमवार से कक्षा दसवीं के सभी विषयों के लिए ऑनलाइन निदानात्मक कक्षाएं आरंभ हुई। यह आनलाइन कक्षा  स्कूलों में लगने वाली कक्षाओं के अतिरिक्त जिला स्तर से संचालित की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग एवम जनजातीय कार्य विभाग के सभी हाई स्कूल हायर सेकंडरी स्कूलों में दो वर्ष पूर्व एलईडी स्मार्ट टीवी इंस्टॉल की गई थी तथा कोरॉना काल में वेबेक्स एप की सहायता से ऑनलाइन क्लासेस का प्रसारण जिले स्तर से किया जाता रहा। गणित की निदानात्मक कक्षा का प्रसारण किया गया जिसमें लगभग 80 से अधिक विद्यालयों के 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस रेमेडियल क्लास का लाभ लिया।  इन रेमेडियल कक्षाओं में 32 अंक के ऑब्जेक्टिव एवं 20 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्नों की तैयारी करवाई जा रही है।

इन ऑनलाइन रेमेडीयल क्लासेस का फायदा उन स्कूलों के बच्चों को ज्यादा मिलेगा जहां विषय शिक्षक नहीं है अथवा अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इन ऑनलाइन क्लासेस का समय अपराह्न 3:30 से 4:30 रहता है। इन ऑनलाइन क्लासेस में विषय विशेषज्ञ अपनी पूर्व तैयारी के साथ रेमेडियल क्लासेस ले रहे हैं। विद्यालयों के विद्यार्थियों एवम् शिक्षकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर इन ऑनलाइन क्लासेस की गुणवत्ता को बेहतर किया जा रहा है।इन ऑनलाइन क्लासेस की रिकॉर्डिंग लिंक भी व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराई जा रही है जिससे अन्य समय पर भी विद्यार्थीगण इससे अपनी सुविधानुसार पढ़ाई कर सकें।

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}