समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 5 दिसंबर 2022
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला अजमेरी ने कहा कि शिवना नदी इस क्षेत्र के जीवनदायिनी है। सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत शिवना नदी में नारियल अर्पित कर जलप्रदायीनी शिवना की पूजा की गई है।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी के अध्यक्ष बानो बी, जन्नत बी, सद्दाम हुसैन, मंजू भावसार, दिनेश सौलंकी, महेश दुबे सहित समिति के सभी सदस्य व ग्रामीण जन क उपस्थित रहे।
श्रमदानियों ने सड़ा-गला कचरा निकालकर नपा के वाहन से फिकवाया
इस अवसर पर हर्ष शर्मा ने कहा कि छात्रावास में दिव्यांग छात्र निवास करते हैं जिनके स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखना सभी नागरिकों का मूलभूत कर्त्तव्य होना चाहिए। रमेश सोनी ने कहा कि हम सभी श्रमदानियों ने आसपास के निवासियों से निवेदन किया है कि अपने घर का कुडा कचरा छात्रावास में नहीं डाले। योगेश सिंह सोम ने कहा कि नगर में तथा आसपास के स्थानों पर स्वच्छता, सुन्दरता को बनाए रखने में सहायता करें।
आज के इस श्रमदान में हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, योगेश सिंह सोम, दिव्यांग साथी राहुल पाटीदार, प्रकाश भाटी, बबलू सिंह, रामलाल मालवीय, सूरज पाटीदार, विनोद, शिवजी आदि उपस्थित थे। नगरपालिका की स्वच्छता टीम का भी पूर्ण सहयोग रहा । अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया। यह जानकारी श्रमदान प्रभारी योगेश सिंह सोम ने दी।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने कहा कि बच्चों को दिये जाने वाले छोटे बड़े उपहार उन्हें अध्ययन के लिये प्रोत्साहित करते हैं। श्री बाबानी ने कहा बच्चे शिक्षक को अपना आदर्श मानते हुए शिक्षा को अच्छी तरह आत्मसात करें, तभी जीवन में ऊँचाईयों पर पहुंच पाएंगे।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी, अध्यक्ष दिनेश बाबानी, विजय पलोड़, राजकुमार नागर, किशोर अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह चौहान, मनोज सेवानी भी उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव संजय पारिख ने माना।
महाराश्ट्र के जालना में भी लगाई संस्थान ने डायलिसीस यूनिट
मंदसौर। गुरूदेव डॉ गौतममुनिजी की प्रेरणा से देष के कई षहरों में गौतम मुनिजी सेवा संस्थान गरीबों का सहारा बन रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं संस्थान द्वारा लगाई जा रही डायलिसीस यूनिट की। जहां आधे से भी कम दामों पर जरूरतमंदों का डायलिसीस किया जाता है। हैदराबाद, पूना, इंदौर, ओरंगाबाद और मंदसौर सहित करीब पच्चीस से तीस जगहों पर संस्थान द्वारा डायलिसीस यूनिट लगाई गई है। यह सिलसिला जारी है। इस बार महाराश्ट्र के जालना में डायलिसीस यूनिट लगाई गई।
उपाध्याय प्रवर, गुरूदेव डॉ गौतम मुनिजी और वैभवमुनिजी मसा आदि ठाणा 2 का ऐतिहासिक चातुर्मास जालना में हुआ। जालना के वर्शावास के बाद यहां भी गुरूदेव डॉ गौतम मुनिजी की प्रेरणा से गुरू गौतम मुनि सेवा संस्थान द्वारा डायलिसीस यूनिट लगाई गई। इसका षुभारंभ संघ के अध्यक्ष सुदेष सकलेचा द्वारा किया गया। देष के अन्य हिस्सों की तरह गुरूदेव डॉ गौतम मुनिजी की प्रेरणा से लगी जालना में लगी डायलिसीस यूनिट का भी जरूरतमंदों का काफी लाभ होगा।
मंदसौर में भी लोगों को मिल रहा लाभ
मंदसौर मंे भी गुरूदेव डॉ गौतम मुनिजी की प्रेरणा से संस्थान द्वारा डायलिसीस यूनिट लगाई गई है। नई आबादी स्थित अनुयोग अस्पताल में लगी इस डायलिसीस यूनिट का कई जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है। अन्य जगहों पर निजी डायलिसीस यूनिट की बात करें तो करीब 2200 से 2500 रूपए खर्च आता है। वहीं गुरू गौतम मुनि सेवा संस्थान द्वारा लगाई गई डायलिसीस यूनिट पर आठ सौ रूपए में डायलिसीस किया जाता है।
मंदसौर। एड्स जागरूकता कार्यक्रम पखवाड़ा के अन्तर्गत गरिमा रूरल डेवलपमेंट सोश्यल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डोडियामीणा ग्लोबल एकेडमी पब्लिक स्कुल मे एचआईवी एड्स कार्यक्रम के तहत बच्चो को एड्स का इतिहास बताया, साथ ही ‘‘एड्स को जानो एड्स को समझो और एड्स से बचो’’ थीम आधारीत एड्स कारक बचाव की जानकारी दी, प्रहलाद शर्मा कार्यकारी प्रबंधक ने बच्चो को बताया की छुने से एवं साथ रहने से एड्स नही होता, संयम और सुरक्षा और जागरूकता से एड्स से बचा जा सकता है। इस दौरान बच्चो ने एड्स जागरूकता का संदेश हेतु रेडरिबन चित्रकला एवं निबंध लेखन गतिविधि मे भाग लिया। एसोसिएशन के वॉलेंटियर आशा ग्वाला, पुजा लाड़़ना ने बच्चो को रेड रिबन लगाकर एड्स के प्रति लोगो को जागरूक करने का आव्हान करते हुए संकल्प दिलाया। ग्लोबल एकेडमी पब्लिक स्कुल के संस्थापक हाजरा मेम्बरसाहेब ने गतिविधि को सहयोग देते हुए कहा की बच्चो मे स्वास्थ्य जागरूकता आवश्यक है। समय से पहले सजकता का संदेश दिया जाना चाहिए। शिक्षिका निसरीन मेंम्बरसाहेब ने एड्स की प्रारंभिक जानकारी व जिज्ञासा के प्रति बच्चो को सहभागिता के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर रानी राठौर, जिया दायमा, मुकेश परमार, लोकेश धनगर, दुर्गा बैलानी, तनिशा सांखला, आदि उपस्थित थे।
मंदसौर। मानवता को पंथ की बेडियो में क़ैदकर मानवता के टुकड़े- टुकड़े करने वाली विचारधारा अलकायदा तालिबान से कम नही है। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने तपस्वी घनश्याम मुनि जी की 28 दीक्षा जयंती पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए। संत श्री ने कहा कि मानवीय रिश्तो में मैत्री और सद्भाव का मिठास घोलने का वहीं विश्व का सबसे महान धर्म है।मानवता के गुणों को खरोंच आए उससे बड़ा अधर्म और पाप कोई नहीं हो सकता है, चाहेधर्म के नाम पर भी क्यों ना हो।
मुनि श्री कमलेश ने बताया कि विचारों में उदारता जीवन में शालीनता और आचरण में सात्विकता अपनाने वाला सच्चा धार्मिक व भगवान का भक्त है।
राष्ट्रसंत ने कहा कि संकीर्ण विचारों से टकराव पैदा होता है। वही हिंसा की जननी है। यें परमाणु बम से भी खतरनाक है। विश्व बंधुत्व की भावना ही धर्म का असली प्राण है।
धर्मसभा में रामानुज संप्रदाय के महंत मोहन दास ने कहा कि राष्ट्रसंत कमल मुनि जी से जैसे संतो की विश्व को आवश्यकता है। जो परस्पर समन्वय स्थापित करके मानवता को सही दिशा प्रदान कर सकें।आपने 15 दिन पदयात्रा में संतश्री के साथ रहने का संकल्प लिया।
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ निंबोद की ओर से चंदनमल जैन, यशवंत जैन, जमुनालाल जैन, मनोज जैन, विनोद जैन, सुरेंद्र जैन, सुनील जैन, महेश जैन ने महंत जी काअभिनंदन किया। मनीष जैन ने संचालन किया।
6 दिसंबर को कालूखेड़ा, 7 दिसंबर सुखेड़ा में 8 दिसंबर पीपलौधा पधारने की संभावना है।
जिला आपूर्ति विभाग खाद्य वितरण एवं राशन वितरण दोनों को अलग-अलग दुकान से संचालित करें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 5 दिसंबर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण एवं खाद वितरण दोनों दुकानों को एक ही दुकान से संचालित न करें। इसके लिए अलग-अलग स्थान एवं दुकान लगवाएं। दोनों का वितरण एक ही दुकान से होने के कारण आम नागरिकों की भीड़ ज्यादा होती है, जिससे खाद वितरण एवं राशन वितरण दोनों में समस्या उत्पन्न होती है। सहकारिता विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, किसानों को खाद के संबंध में कोई समस्या ना हो, इसके लिए ऐसे केंद्र जहां पर किसानों की लंबी लंबी लाइन लगी रहती है। वहां पर किसानों को आसानी से खाद मिले, इसके लिए और केंद्र शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही समय-समय पर खाद की रैक मंगवाए। जिससे किसानों को खाद के संबंध में कोई समस्या ना हो। आगामी 8 दिसंबर को गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को जो कार्य दिया गया है, वे गंभीरता पूर्वक कार्य करें तथा कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, डीएफओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
=====================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 8 दिसंबर को दशपुर जनपद पुस्तक का करेंगी विमोचन
दशपुर जनपद संस्कृति नामक ग्रंथ 1962 में प्रकाशित, जिसका अब पुनर्मुद्रण करवाया गया
मंदसौर 5 दिसंबर 22/ मंदसौर के गौरव की प्रतीती कराने वाला दशपुर जनपद संस्कृति ग्रंथ प्रत्येक युग में जनपदों का अपना महत्व रहा है, वे अपने में अपना इतिहास, संस्कृति, परंपरा, लोकाचार को समेटे रहकर अपना गौरव प्रदर्शित कर रहे हैं। इसी प्रकार दशपुर जनपद महाराज रंतिदेव की राजधानी रही, हृदय सम्राट सहस्त्रार्जुन से शासित सम्राट उदयन की चातुर्मास स्थली, कालांतर में महाराजा यशोधर्मन से रक्षित, वर्तमान में मंदसौर के नाम से विख्यात है। इस प्राचीन सुप्रसिद्ध मंदसौर नगर के तत्कालीन बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 1962 में ” दशपुर जनपद संस्कृति नामक ग्रंथ प्रकाशित किया था जो वर्तमान में अनुपलब्ध था। दशपुर जनपद का समय परिचय व दिग्दर्शन कराने वाले ग्रंथ की द्वितीय आवृत्ति जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह के मार्गदर्शन में पुनर्मुद्रण कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं समिति द्वारा प्रस्तुत की गयी, जिसका अनावरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा।
मंदसौर की प्राचीनता, संस्कृति, पुरातत्व इतिहास लोकाचार साहित्य, संत व विशेषजनों से परिचय कराने वाला यह ‘दशपुर जनपद संस्कृति का ग्रंथ 6 खण्डों व 2 विशेष स्तंभों में विभाजित किया गया है। प्रथम खंड इतिहास खंड है जिसमें दशपुर जनपद, दशपुर और ओलिंकर वंश, सम्राट यशोधर्मन और दशपुर, मुगलकालीन मंदसौर मंदसौर और 1857, इंद्रगढ़ और धर्मराजेश्वर जैसे स्थान व घटनाओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल भादवामाता, जीरण का इतिहास, नीमच, मुगल मराठा संघर्ष में मंदसौर आदि से परिचय कराया गया है। द्वितीय खंड जनश्रुति खंड है जिसमें दशपुर की स्वाभिमानी दशोरा जाति व तत्कालीन मंदसौर जिले के पोला डूंगर, सुखानंद, शामगढ, आंतरी माता, मोड़ी के भग्नावशेष, अफजलपुर ग्राम बूढ़ा से अवगत कराया गया है। तृतीय खंड साहित्य खंड है। जिसमें जैन साहित्य, कालिदास और वत्सभत्तिका का दशपुर, जैन आचार्य समन्तभद्र और दशपुर के साहित्य से परिचय कराया गया है। चतुर्थ खंड पुरातत्व खंड है, जिसमें प्राचीन सिक्कों, सौंधनी जयस्तंभ का शिलालेख, बसेड़ा के मंदिर, यशवंतराव होलकर बहादुर की छत्री, अर्धनारीश्वर प्रतिमा व मंदसौर के भित्ति चित्रों से परिचय कराया गया है। पंचम खंड जन भाषा खंड है, जिसमें जिले की द्राविड़ी भाषा, भील बोली, मातृभाषा जावदी और दशपुरी मालवी की विशेषताओं को संजोया गया है।षष्ठ खण्ड लोक संस्कृति खण्ड में क्रांतिदूत, साहित्यकार, समाजसेवियों के कृतित्व व व्यक्तित्व से अवगत कराया गया है।
इस ग्रंथ के पोथियों शीर्षक में रामस्नेही संप्रदाय की हस्तलिखित पोथियों, रघुबीर पुस्तकालय व दशपुर जनपद के लोकगीतों का विवरण दिया गया है। विविध खंड में दशपुर और राजस्थान का संबंध मालवा की पहेलियां, सझा गीत, करुण गीत, लोकनाट्य, लोकहास्य, संत विभूतियों, दशपुर के शिलालेख एवं उनकी लिपियों, बालकथाओं, प्राण वल्लभाएँ, सहकारिता, कुलवधुएँ, मेले व प्राचीन – नवीन उद्योग धंधों के बारे में जानकारी प्रदान की है। ग्रंथ में जगह – जगह उपलब्ध चित्र दर्शाए गए हैं। इस प्रकार यह ग्रंथ जिज्ञासुओं, शोधार्थियों, पुरातत्ववेत्ता, इतिहासज्ञों, साहित्यकारों, लोकाचारों की जानकारी प्राप्त करने वाले के लिए उपयुक्त ग्रंथ है। हर शाला महाविद्यालय, पुस्तकालय, विद्यार्थियों के लिए संग्रहणीय ग्रंथ है। मंदसौर का गौरव जानना, इस पुस्तक को पढ़े बिना अधूरा रहेगा।
======================
मंदसौर 5 दिसम्बर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के रथ को सुशासन भवन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर ऊर्जा साक्षरता के बारे में ग्रामीण जनों को जागरूक करेगा। इस अभियान के लिए www.usha.mp.gov.in पर जाकर जुड़ सकते है । इस अभियान से जुड़ना पूर्णतः निशुल्क है । वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं । मोबाइल ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण किया जाएगा । पंजीकरण उपरांत आप अपनी इच्छा अनुसार निम्न पाठ्यक्रमों में से एक का चयन कर सकते हैं । पाठ्यक्रम के चयन पर प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम डाउनलोड करने की सुविधा होगी । प्रतिभा अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन पद्धति से बहु विकल्प प्रश्नों के रूप में से एक परीक्षा में भाग ले सकेंगे।। प्रश्न कंप्यूटर द्वारा रैंडम आधारित पर प्रस्तुत होंगे। प्रतिभागियों के उत्तर के आधार पर ऑनलाइन ऊर्जा साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जो कि ओटीपी वेरिफिकेशन से डाउनलोड किया जाएगा । प्रतिभागियों को श्रेणी सुधार एवं अन्य उच्च स्तर पर परीक्षा में सम्मिलित होने की सुविधा भी उपलब्ध होगी । इस रथ के माध्यम से अक्षय ऊर्जा आधारित संयंत्रों की स्थापना का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि जनसाधारण में अक्षय ऊर्जा को अपनाने के लिए व्यापक चेतना का प्रचार प्रसार हो सके।
=========================
मुख्यमंत्री कप जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मंदसौर 5 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री कप खेलों के आयोजन में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का मन्दसौर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा किया गया । प्रतियोगिता 06 खेलों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों में आयोजित हुई। एन आई एस जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने बताया इस प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग विजेता मल्हारगढ़, उपविजेता गरोठ, बालिका वर्ग विजेता मल्हारगढ़, उपविजेता मन्दसौर, खो-खो- बालक वर्ग विजेता मन्दसौर उपविजेता गरोठ, बालिका वर्ग विजेता गरोठ, उपविजेता मन्दसौर, वॉलीबॉल- बालक वर्ग विजेता मल्हारगढ़ उपविजेता मन्दसौर, बालिका वर्ग मन्दसौर उपविजेता मल्हारगढ़ एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ प्रथम बालक उज्जवल राठौर, भानपुरा, बालिका खुशी पाटीदार मन्दसौर, 200 मी. दौड़ प्रथम बालक आदर्श शर्मा मंदसौर बालिका ज्योति भाटी, 400 मी दौड़ प्रथम बालक विजय गोड़ मंदसौर, बालिका निर्मला चारण गरोठ, 1000 मी दौड़ प्रथम अंकित दायमा मल्हारगढ़ बालिका स्नेहा पाटीदार गरोठ, गोल फेंक प्रथम बालक ईश्वर सिंह गरोठ बालिका कशिश पटेल सीतामऊ, लंबी कूद प्रथम बालक खुशनम पाटीदार मल्हारगढ़ बालिका तनु पाटीदार गरोठ, हाई जम्प प्रथम बालक विशाल सिंह हाड़ा भानपुरा बालिका स्नेहा पाटीदार गरोठ, भाला फेंक बालक वर्ग विजेता उमेश प्रजापति सीतामऊ बालिका शीतल पंवार, फुटबॉल- बालक विजेता मन्दसौर उपविजेता मल्हारगढ़, बालिका वर्ग विजेता मन्दसौर उपविजेता सीतामऊ और कुश्ती- बालक वर्ग विजेता रेहान मेव मंदसौर 42kg, रेहान शकील 46kg, महेन्द्र चौहान मंदसौर 50kg, फैजान मेव मंदसौर 54kg, योगेश बातमी मंदसौर 58kg, अशोक राजू मंदसौर 63kg, महेश टेटवार मंदसौर 69kg बालिका हर्षिता चौहान मंदसौर 38kg, मनीषा पोरवाल 43kg, मंगला पाटीदार 49kg, प्रेमलता चौहान 56kg मंदसौर प्रतियोगिता में खिलाड़ी विजेता रहें। सभी विजेता खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रामादेवी बंसीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने किया। इस प्रतियोगिता से चयनित सभी खिलाड़ी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में मन्दसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, इसके बाद प्रतियोगिता राज्यस्तर तक आयोजित होगी।
================
गौरव दिवस पर फूड जोन व्यंजन मेला 7 तथा 8 दिसंबर तक चलेगा
मंदसौर 5 दिसंबर 22/ मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह द्वारा बताया गया कि मंदसौर गौरव दिवस के लिए पीजी कॉलेज ग्राउंड में लगने वाला स्पेशल फूड जोन मेला 7 दिसंबर एवं 8 दिसंबर तक रहेगा। इसमें शहर के बच्चे 2 दिन अर्थात 7 एवं 8 दिसंबर को इस मेले का आनंद ले सकते हैं। इस फूड जोन व्यंजन मेले में मालवा के तरह-तरह के व्यंजन देखने को एवं खाने को मिलेंगे।
=======================
नगर गौरव दिवस के अंतर्गत प्रतिभाओं का अनुभव कथन एवं सम्मान कार्यक्रम आज
मंदसौर 5 दिसम्बर 22/ मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत 6 दिसम्बर 2022 को मंदसौर के विकास में योगदान करने वाली प्रतिभाओं का अनुभव कथन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी श्री तीरथ गर्मे उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के मो. 9424905154 पर सम्पर्क कर सकते है।
=======================
डॉग ब्रीड शो का आयोजन 8 दिसम्बर को
मंदसौर 5 दिसम्बर 22/ डॉ. मनीष इंगोले उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 8 दिसम्बर 2022 को कॉलेज ग्राउण्ड मंदसौर पर डॉग ब्रीड शो का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें इच्छुक व्यक्ति डॉग ब्रीड शो में सहभागिता हेतु अपने डॉग का पंजीयन जिला पशु चिकित्सालय मंदसौर सेण्टथामस स्कुल के पास 7 दिसम्बर 2022 को दोपहर 12 बजे तक डॉ. आर.एस.गुर्जर वरिष्ठ पशु चिकित्सक के मो. नं. 9425559698 पर सम्पर्क कर करवा सकते हैं।
===================
कृषि वैज्ञानिक की सलाह के अनुसार करें फसलों पर दवाई छिड़काव
मंदसौर 5 दिसम्बर 22/ गेंहूं की फसल की जड़ों में पीले रंग का मोयला/माहों लगा हुआ है, यह कीट पौधों की जड़ों एवं तनों से रस चूस कर कमजोर कर देता है। परिणाम स्वरूप पौधा पीला दिखाई देता है तथा बढ़वार रूक जाती है। इस कीट को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. की 75 मि.ली. मात्रा को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति बीघा की दर से छिड़काव करें। सिंचाई जल के साथ नीम तेल की 750 मि.ली. मात्रा फसल बुवाई के 21 दिनों के उपरांत बहावेंया 1250 मि.ली. क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी की 10-12 किलों रेत में मिलाकर प्रतिबीघा की दर से भूर कावक रहल्की सिंचाई करें।
संतरा में काली मस्सीः- संतरे के पौधों की पत्तियों की निचली सतह पर काले रंग की मक्खी एवं उसके बच्चे रस चुसते हैं। जिसके कारण पौधा कमजोर हो जाता है एवं इस कीट के द्वारा चिपचिपा पदार्थ छोड़ा जाता है। जिसपर काली फफूंद उंग जाती है।परिणाम स्वरूप पूरा पौधा कालापड़ जाता है।
नियंत्रण
रस चूसकर कीट को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल की 175 मि.ली. मात्रा या थाईमिथोक्जाम 25 प्रतिशतडब्ल्यूजी की 166 ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। संतरे की फसल में छिड़काव करने से पहले 500 लीटर पानी में 250 मिली चिपकों अवश्य मिलायें।