गायत्री शक्तिपीठ बूढ़ा में चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव संपन्न
==========================
टकरावद(पंकज जैन) शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिवसीय गायत्री शक्तिपीठ बूढ़ा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन शनिवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गई ।
शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा यज्ञ कर्मकांड व संस्कारो की सटीक व्याख्या करते हुए गुरुदेव का सन्देश दिया गया नित्य प्रवचन संगीत प्रज्ञा योग ध्यान प्रणाम गायत्री महायज्ञ सभी प्रकार के संस्कार भी कराए गए।इस महायज्ञ एवं संस्कार उत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रज्ञा पीठ पर एक युवा संगोष्ठी भी की गई ।
जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से जो आचार्य श्री राम आचार्य श्रीराम शर्मा के जो अनुयायी आए थे उनके द्वारा मार्गदर्शन किया गया साथ ही एक दिन नारी शक्ति किस प्रकार जागृत हो एवं सनातन से हमारी संस्कृति में नारी का क्या महत्व रहा इस हेतु शासकीय कन्या हाई स्कूल में भी अध्ययन करने वाली सभी कन्याओं का मार्गदर्शन शांतिकुंज के टोली के द्वारा किया गया अंत में सभी टोली नायकों का गायत्री परिवार बूढ़ा के द्वारा स्वागत सत्कार कर सम्मान किया गया। पूर्णाहुति के साथ मंगलवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया।