समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 फरवरी 2025 शनिवार

////////////
सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज स्कूल से बच्चों का गुणात्कम शैक्षणिक विकास होगा : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने 1 करोड़ 31 लाख से निर्मित एसडीएम कार्यालय एवं 33 करोड़ 66 लाख से निर्मित सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ का लोकार्पण किया
मंदसौर 31 जनवरी 25/ उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ में 33 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ एवं 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से निर्मित एसडीएम कार्यालय मल्हारगढ़ का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, श्री राजेश दीक्षित, श्री मदन लाल राठौर, नगर परिषद अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, मल्हारगढ़ एसडीएम श्री रविंद्र परमार, प्राचार्य, स्कूल के छात्र-छात्राएं, पत्रकार मौजूद थे।
लोकार्पण अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जो बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा सकते। माता-पिता की बहुत इच्छा होती है कि उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़े। लेकिन ऐसे गरीब परिवारों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बनाए गए। जहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियां और हर सुविधा मिलेगी।शासकीय विद्यालय ऐसे बन रहे हैं जिसमें हर व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकते है। जहां पर सारे विषय पढ़ाए जाएंगे। सारी सुविधा होगी। सरकार ने गरीब व्यक्ति के लिए, महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, युवाओं के लिए काम किया है। उनकी चिताओं को समझा है। सरकार ने आगामी 25 साल का रोड मैप बनाया है। उस पर सरकार काम कर रही है। विकास का रास्ता बनाया है। सरकार जनता की तकलीफ को दूर करने के लिए बनी है। सरकार ने अपने राजधर्म का पालन किया है। हर हाथ में काम हो, इलाज हो, शिक्षा का प्रबंध हो। यह सरकार ने करके दिखाया है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है। सरकार ने 5 लाख का गारंटी कार्ड दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार द्वारा कहा गया की शिक्षा संस्कारों की रक्षा के लिए जरूरी है। सामाजिक बनने के लिए, विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा स्वस्थ मानसिकता को जन्म देती है। श्री राजेश दीक्षित द्वारा कहा गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। शिक्षा के लिए बड़े-बड़े सीएम राइज स्कूल बनाए गए। सड़कों का जाल बिछाया गया। स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरे इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए। लोकार्पण के बाद टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों को मंच से फुट बास्केट प्रदान किए गए।
====================
हर गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बरखेड़ा देव में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपजून एवं टकरावद में हाई स्कूल भवन का लोकपर्ण किया
मंदसौर 31 जनवरी 25/ उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बरखेड़ा देव में 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपजून किया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झारड़ा में मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया एवं टकरावद में 1 करोड़ 72 लाख 14 हजार से निर्मित हाई स्कूल भवन का लोकपर्ण किया। भूमिपूजन और लोकार्पण अवसर पर श्री राजेश दीक्षित, श्री मदन लाल राठौर सहित सभी जनप्रतिनिधि, मल्हारगढ़ एसडीएम श्री रविंद्र परमार, प्राचार्य, स्कूल के छात्र-छात्राएं, पत्रकार मौजूद थे। भूमि पूजन और लोकार्पण अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हो रही हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं। जिससे हर गरीब व्यक्ति को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है।
टीबी मुक्त भारत अभियान पूरे देश में चल रहा है। सभी निक्षय मित्र बने और टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान करें। हम सभी के संकल्प से भारत टीबी मुक्त होगा। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है। सरकार ने 5 लाख का गारंटी कार्ड दिया है। देश को विश्व गुरु के स्थान पर लाने का संकल्प सरकार ने लिया है। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 में देश विश्व की सबसे बड़ी ताकत होगी। 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे। इसके लिए सरकार ने आगामी 25 साल का रोड मैप बनाया। 25 साल बाद देश कैसा होगा यह सरकार ने संकल्प लिया। आर्थिक रूप से देश संपन्न होगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति होगी। मल्हारगढ़ क्षेत्र में अनगिनत विकास हुए हैं। सड़कों का जाल बिछाया गया है। जहां पर सड़क नहीं बन पाई उनको भी शीघ्र बनाया जाएगा।
=============
मंदसौर जिला अस्पताल में पहली बार जटिल सिडैक्टिली सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न
मंदसौर 31 जनवरी 25/ सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा द्वारा बताया गया कि, जिला अस्पताल मंदसौर में चिकित्सा क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की गई है। पहली बार यहां जटिल सिडैक्टिली (Syndactyly) सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। यह सर्जरी 14 वर्षीय किशोर पर की गई, जिसकी उंगलियां आपस में जुड़ी हुई थीं।
मरीज की उंगलियों को अलग करने के बाद उभरे कच्चे घावों (Raw Areas) को ढकने के लिए फोरआर्म (हाथ के अगले हिस्से) से त्वचा लेकर स्किन ग्राफ्टिंग की गई। इस प्रक्रिया से उंगलियों को सही आकार और सुरक्षा मिल सकी, जिससे मरीज को भविष्य में कोई दिक्कत न हो।इस जटिल ऑपरेशन को डॉ. शुभम जैन और डॉ. सिद्धार्थ शिंदे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। चिकित्सकों की टीम ने बारीकी से ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिससे मरीज की जुड़ी हुई उंगलियां अलग हो सकीं और उसे सामान्य जीवन जीने में मदद मिलेगी।
जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मंदसौर में यह पहली बार इतनी जटिल सर्जरी की गई है, जो स्थानीय चिकित्सा सेवाओं के स्तर में महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाती है। इस सफलता के बाद अब जटिल सर्जरी के लिए मरीजों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
मरीज की स्थिति अब स्थिर है, और डॉक्टरों के अनुसार, कुछ समय में वह पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकेगा।
//////////////////////
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 14 फरवरी को मल्हारगढ़ मे होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
प्रत्येक पात्र कन्या को योजना के माध्यम से 49 हजार रुपए का मिलेगा हितलाभ
मंदसौर 31 जनवरी 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा 14 फरवरी को नवीन जनपद पंचायत परिसर मल्हारगढ़ मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को राशी 49 हजार का चेक प्रदान किया जावेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए, वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर ली गई हो। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज में मूल निवासी का प्रमाण पत्र, वधू व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र (अंक सूचि, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, शाला प्रमाणीकरण), पासपोर्ट साईज के नवीन 2 फोटोग्राफ, मोबाईल नंबर, कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक न्यायालय के आदेश की प्रति, यदि वधू या अभिभावक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है तो उसकी छाया प्रति, वर/वधु अन्य जिले के हो तो सबंधित जनपद अथवा नगरीय क्षेत्र से अपने आवेदन को प्रमाणित करवाये। इन सभी दस्तावेज के साथ वधू एवं वर को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 31 जनवरी के पूर्व सम्बंधित ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में जमा करवाना होंगे। निर्धारित समयावधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
====================
किसानों के लिए किए जा रहे नवाचार और मिल रहीं उपलब्धियाँ
मंदसौर 31 जनवरी 25/ राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसानों के हित में कई नवाचार किऐ जा रहे हैं और उपलब्धियाँ हासिल हो रहीं है। वर्ष 2024-25 में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन अंतर्गत 2 लाख से अधिक किसानों को लाभांवित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन अंतर्गत कृषकों को डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक राशि का लाभ प्रदान किया गया है।
वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत 207 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट एवं 644 करोड़ रूपये की वार्षिक कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में कुल 81 लाख कृषक आवेदनों का 41.49 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के लिए बीमांकन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत 25.79 लाख कृषकों को 755 करोड़ राशि के दावा भुगतान किये गये। किसानों को शीघ्रता से हरसंभव दावा भुगतान करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बीज से संबंधित एक वर्ष की उपलब्धि
खरीफ 2024 में कुल 22.87 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का शासकीय, सहकारी एवं पंजीकृत निजी बीज उत्पादक संस्थाओं के माध्यम से वितरण किया गया।
प्रदेश के कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्धता के लिये संभाग स्तर पर 10 बीज परीक्षण प्रयोगशालाएं संचालित हैं।
वर्ष 2023-24 में 21920 बीज नमूना विश्लेषण के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 17376 बीज नमूने लिये जाकर 14085 नमूने बीज परीक्षण प्रयोगशाला में विश्लेषित किये गये। जिसमें 12955 मानक तथा 1130 अमानक पाये गये। अमानक नमूनों में 1070 विक्रय प्रतिबंधित, 186 लाइसेंस निलंबन तथा 70 लाईसेंस निरस्त किये गये।
खरीफ 2024 में 13140 बीज नमूना विश्लेषण के लक्ष्य के विरूद्ध कुल 10235 नमूने लिये गये एवं 10212 विश्लेषित किये गये। जिसमें 9422 मानक तथा 790 अमानक पाये गये। अमानक नमूनों में 534 विक्रय प्रतिबंधित, 25 लाइसेंस निलंबन तथा 8 लाईसेंस निरस्त किये गये।
राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडीबल ऑईल तिलहन
वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्य योजना अनुसार 3629.05 लाख रूपये का आवंटन जिलों को जारी किया गया, जिसके विरुद्ध जिलों द्वारा 1991.45 लाख रूपये का व्यय किया गया है।
रेनफेड ऐरिया डेवेलपमेंट
योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में 144.35 लाख रूपये व्यय किये जाकर 1392 हेक्टेयर क्षेत्र के कृषको को लाभान्वित किया गया।
सब मिशन ऑन एग्रोफारेस्ट्री योजना
सब मिशन ऑन एग्रोफारेस्ट्री योजना में वर्ष 2023-24 में 141 लाख रूपये व्यय किये जाकर 4 नर्सरियों को लाभान्वित किया गया।
बलराम तालाब
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत बलराम तालाब योजना में कृषकों को स्वयं के व्यय पर तालाब निर्माण निर्माण पर सामान्य कृषकों को लागत राशि का 40 प्रतिशत अधिकतम राशि रु. 80 हजार रूपये, लघु सीमान्त कृषकों को लागत राशि का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि, 80 हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को लागत राशि का 75 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रूपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान निहित है। वर्ष 2023-24 में 569.30 लाख व्यय किये जाकर 662 बलराम तालाब निर्मित किये गये गये हैं। विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये राशि रुपये 5308.34 का वित्तीय लक्ष्य एवं 6144 बलराम तालाब निर्मित किये जाने का भौतिक लक्ष्य रखा गया है।
फसल विविधीकरण
फसल विविधीकरण योजनान्तर्गत 6726 किसानों के साथ 4797 हेक्टेयर में विविधीकरण कार्य किया गया है एवं अभी तक लगभग 983.45लाख रुपये का बायबैक किया गया है।
==================