भक्ति/ आस्थानीमचमध्यप्रदेश

डायमंड रोटरी डांडिया गरबा आराधना का हुआ शुभारंभ, 25 से अधिक ग्रुप ने पहले दिन की आराधना

डायमंड रोटरी डांडिया गरबा आराधना का हुआ शुभारंभ, 25 से अधिक ग्रुप ने पहले दिन की आराधना

नीमच में सबसे बड़े गरबा महोत्सव डायमंड रोटरी डांडिया का आगाज हुआ पहले ही दिन ऐसा लगा मानो नीमच नहीं यह गरबा आयोजन गुजरात में हो रहा है, 25 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य भक्ति की प्रस्तुति दी।
जानकारी देते हुए डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, आशीष गर्ग बामन बर्डी, दिपक मूंदडा, गौरव पाराशर ने संयुक्त रूप से बताया कि अरुल अशोक गंगानगर प्रेजेंट्स डायमंड रोटरी डांडिया के भव्य नवरात्रि गरबा उत्सव की शुरुआत आज हुई, जिसमें 25 से अधिक ग्रुप ने अपनी अपनी गरबा आराधना प्रस्तुति दी।
बीते 10 सालों से रोटरी डायमंड संस्था भव्य गरबा आयोजन करती आ रही है, इस बार जब गरबा आयोजन की शुरुआत हुई तो पहले ही दिन ऐसा लगा जैसे कोई गरबा आयोजन अष्टमी या नवमी के स्तर पर पहुंच चुका है वहीं दृश्य ऐसा नजर आए जैसे कि नीमच नहीं यह गरबा आयोजन गुजरात में हो रहा है। ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं इस बार भी 25 से अधिक ग्रुप रोजाना एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया है।
रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव आशीष सैनी और कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस गरबा आयोजन के प्राइम स्पॉन्सर हैं जय श्री गणेश ट्रेवल्स, ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, किडजी स्कूल, सेनी पान, को स्पॉन्सर है नित्यम आर्ट ज्वैलर्स, लस्सी मक्खन दा ढाबा, गोपी मिष्ठान, प्लेयर्स फ्यूजन, मंगलम होटल एंड रिजॉर्ट्स, द ब्रांड हब इलेक्ट्रॉनिक होम किचन अप्लायंसेज, शर्मा टिंबर प्लाईवुड, सुराना सैनिटरी, मैट्रिक्स फैमिली सेलून, होटल राजस्थानी, श्री एस आर ग्रुप ऑफ कॉलेज, द होली फूड कैफे एंड रेस्टोरेंट,बी एल नागदा कॉन्ट्रेक्टर और इंजीनियर और अरिहंत फ्लेक्स ।
घटस्थापना के लाभार्थी बने अर्जुन , अमर सैनी परिवार (गोपी निष्ठान), आरती के लाभार्थी- प्रो. एल.एन. शर्मा एवं परिवार, उमेश शर्मा एवं परिवार, अतिथिगण रहे दिलीप शर्मा (अध्यक्ष-सकल ब्राह्मण समाज), योगेश पंत (अध्यक्ष-परशुराम मंदिर), विजय तिवारी (सचिव-सकल ब्राह्मण समाज), संजय व्यास (कोषाध्यक्ष-सकल ब्राह्मण समाज), राजेन्द्र शर्मा, पहलवान (अध्यक्ष-किलेश्वर मंदिर समिति), गजेन्द्र शर्मा (अध्यक्ष-गौड़ ब्राह्मण समाज), महेन्द्र त्रिवेदी (कोषाध्यक्ष-लायंस क्लब), राजेश चतुर्वेदी (उपाध्यक्ष-सकल ब्राह्मण समाज), मुकेश सहारिया (पत्रिका ब्यूरो चीफ), अशोक मेहता पूर्व पार्षद (प्रतिनिधि), प्रेमजी नागदा (बी.एल. नागदा, कॉन्ट्रेक्टर एवं इंजीनियर्स), घनश्याम शर्मा (शर्मा टिम्बर प्लायवुड/ ईशा इण्डस्ट्रीज), आशुतोष पुरोहित (अध्यक्ष-कृति संस्था), अजय शर्मा (बालाजी बीज भण्डार)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}