नीमचमध्यप्रदेश

घसुंडी बामनी में डे—नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुआ संपन्न

News Madhya Pradesh Neemuch 09 May
रोमांचक रहा फायनल मुकाबला रेवली देवली की टीम बनी विजेता
समाजसेवी भूरालाल प्रजापति ओर पत्रकार अरुण यादव रहे मुख्य अतिथि
नीमच (केबीसी न्यूज़ 8 मई 2024)। स्थानीय ग्राम घसुंडी बामनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालाजी क्रिकेट क्बल के तत्वावधान में दस दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच उत्साह और हर्षोल्लास से भरपूर रहा, टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसका फायनल मुकाबला मंगलवार की रात्रि 09 बजे से घसुंडी बामनी और रेवली देवली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर घसुंडी टीम ने पहले फिल्डिंग चुनी। निर्धारित 12 ओवर में रेवली देवली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 125 रन की शानदार पारी खेली। वही इस मुकाबले में घसुंडी बामनी टीम बल्लेबाजी करते हुवे 92 रन पर सिमट गई। बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस भव्य टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए फायनल मुकाबले में समाज सेवी भूरालाल प्रजापति (डुंगलावदा) और पत्रकार अरूण यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, दोनों अतिथियों द्वारा विजेता टीम रेवली—देवली को पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया व विजेता टीम को बधाई शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बालाजी क्बल के सदस्य एवं कप्तान अनिल नागदा और घसुंडी के सरपंच पूर्व प्रकाश पुरोहित, रवि नागदा, शंभूलाल नागदा, विनोद नागदा सहित बडी संख्या में घसुंडी बामनी क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।आयोजन के सफल एवं शांति प्रिय ढंग से संपन्न होने पर आयोजकों ने खेल प्रेमियों और ग्रामवासियों का तहेदिल से आभार प्रकट किया। साथ ही आगामी समय मे इस प्रकार के क्रिकेट आयोजनों को और अधिक भव्यता प्रदान करने हेतु सभी से सहयोग की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}