
//////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव 1008 संत श्री पूरर्णदास जी त्यागी जी महाराज कोट कराडिया आश्रम उनके मंदिर निर्माण का भूमी पूजन व वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित संत श्री अवध बिहारी दास जी वह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय व जिला मंत्री संजय बंटी जी पितलिया मंडल अध्यक्ष विशाल काला जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला सोनी,शुभम राठौड़ ,दिनेश आंजना, राजू पोरवाल, गोपाल पोरवाल, अखिलेश काजाखेड़ी, रोहित मालू दिलीप काला अजय राठौर सुरेश डांगी वह सभी साथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवम जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा स्वामी जी की कुटिया पर परम पूज्य गुरुदेव श्री प्रकाशनाथ गिरी जी महाराज आदेश का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।