कार्यवाहीदलौदामंदसौर जिला
7 पेटी अवैध शराब ले जाता बाइक सवार गिरफ्तार

मंदसौर | आचार संहिता के दौरान 7 पेटी अवैध शराब ले जाते बाइक सवार को अफजलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसएसटी चेकपोस्ट नाका अरनिया गुर्जर पर कार्रवाई की। आरोपी कृष्णपाल पिता अमृतराम मालवीय निवासी रठाना के कब्जे से अवैध शराब की 7 पेटी मिली जिसकी कीमत 34 हजार 650 रुपए है। मामले में आरोपी की बाइक क्रमांक एमपी-14-एमक्यू-3796 को जब्ती में लेकर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। पूछताछ की जा रही है।