=================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -नगर में बड़ी नाली में फूटा तालाब के नजदीक नाली में एक आवारा मवेशी गिरा नगर परिषद को अवगत कराने के बाद बहुत देर होने तक नगर परिषद के कर्मचारी नहीं पहुंचे नाले के नजदीक खलियान में रह वास किसानों ने एवं आने-जाने वाले राहगीरों से मदद मांगने पर सभी ने मिलकर एक आवारा मवेशी की जान बचाई और उसे बड़े नाले से बाहर निकाला पटेल ने कहां है कि नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार साहब जी अपने कर्मचारियों को ऊपर अपनी आवाज बुलंद रखें आपके कर्मचारी समय पर एक मवेशी की जान बचाने के लिए नहीं पहुंचे अगर बड़े नाले में वह तो आवारा मवेशी था अगर आने-जाने वाले राहगीर अगर उसे नाले में गिर कर धन-जन की हानि हो जाती तो इसके जवाबदारी कौन लेता आदि अधूरी बड़े नाले का काम छोड़कर नाली के ऊपर ढकाव भी नहीं किया गया यह लापरवाही नगर परिषद में पूरे नगर में आप देख सकते हो कुकड़ेश्वर नगर परिषद में सफाई मित्र बस्ती से थोड़े दूर राधा स्वामी रोड फूट तालाब के किनारे नगर परिषद के द्वारा आधी अधूरी बड़ी नाली बना रखी है इस गदर बड़ी नाली के ‘अंदर एक आवारा मवेशी गदर बड़ी नाली के अंदर गिरा जीवित मवेशी अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है
नगर परिषद के दरोगा को राजू पटेल के द्वारा अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक नगर परिषद के कर्मचारी अभी तक नहीं पहुंचे मवेशी की जान बचाने के लिए इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंचकर इस आवारा मवेशी की जान बचाने की कृपा करें