
*****************************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मामा जी के राज में भानेजो के साथ हो रहे अत्याचार हो रहे एक ऐसा मामला मंदसौर थाना अफजलपुर थाना के टीआई के द्वारा पत्रकार पूजा माहेश्वरी के साथ अत्याचार क्यों न हुए कार्रवाई 307 की कार्रवाई होना चाहिए पत्रकार जगत के सभी पत्रकार साथियों की ओर से हम मामा जी से मांग करते हैं कि 3 दिवस के अंदर अंदर पूजा माहेश्वरी के साथ जिन आरोपियों के द्वारा अत्याचार किया गया है उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो दोनों जिलों में जगह-जगह सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिए जाएंगे पत्रकार कुकड़ेश्वर राजू पटेल ने अपने सभी पत्रकार साथियों के साथ मांग करते हैं हमारे पत्रकार बहन पूजा माहेश्वरी के साथ न्याय करे पुलिस प्रशासन एक पत्रकार ने जब अब्जलपुर थाना प्रभारी से किसी महिला पूजा माहेश्वरी नामक महिला के बारे में पूछा गया के महिला के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई है तो थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार को उल्टा धमकाया गया के उनके बेटे व उनके पति को मारने में कोन कोन साथ दे रहा है उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी क्या मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ये चाहते है कि एक महिला के सर्च जो मारपीट हुई है नो लोगो ने मारा पीटा है और मोहदय का उल्टा दबाव ये हो रहा है के महिला एक दिल्ली की है चलो वो दिल्ली की है तो क्या वो 15 वर्ष अपने पति के सर्च निलाल लेती अभी लुटेरी दुल्हन का का किस्सा आये दिन देखने मे आता है जो लुटेरी दुल्हन मुश्किल से 5 से 10 दिन भी नही निकलती है पर इस महिला ने 15 वर्ष निकले है तो क्या ये महिला गलत है और रही बात पूरा गांव सपोर्ट कर रहा जिस महिला को क्या वो गलत है और
जनअपेक्षा न्यूज प्रधान संपादक प्रांतीय संघटन मंत्री द्वारा थाना प्रभारी महोदय अब्जलपुर से पूछा गया तो उल्टा आरोपियों के वक्ष में बात करते हुवे पत्रकार को धमकाया गया कि जो जो भी पूजा माहेश्वरी का सपोर्ट कर रहा है वो दोसी होगा क्या ये है माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान जी का की चौथे स्तम्भ का की उसे खाकी द्वारा धमकाया जाएगा एक महिला को न्याय दिलाने की बात करने से बात करने वाला ही गुनहगार होगा न्याय के लिए कोर्ट है न्यायाधीश है हर कोई अपने हिसाब से न्याय करने लगे है ओर रही बात उस महिला की तो उसके साथ हुई मारपीट के फोटो भी आप देख सकते है माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन है कि इस महिला को न्याय दिया जाए जिस प्रकार से एक पत्रकार से बात की गई है उस मामले में वैज्ञानिक रूप से जांच की जाए साक्ष हम देंगे।