रतलामताल

युवा शक्ति का उत्सव, सांसद खेल महोत्सव :: भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया

युवा शक्ति का उत्सव, सांसद खेल महोत्सव :: भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

– संकुल स्तरीय सांसद खेल समारोह के तीसरे दिवस के संकुल कन्या आलोट की खेल प्रतियोगिता सांदीपनि विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई ! समारोह में जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया, विधानसभा प्रमुख नन्दनराज जैन, बरखेड़ा मंडल अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता अनिल भरावा, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र काला, मोहक मेहता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा, प्राचार्य महेंद्र पंवार, सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य फिरोज खान रहे ! कबड्डी, क्रिकेट, एथेलेटिक्स, रस्साकस्सी, चेस आदि प्रतियोगिताए आयोजित हुई ! कबड्डी बालक वर्ग

विजेता सरस्वती शिशु मंदिर, उपविजेता विक्रम क्लब आलोट,कबड्डी बालिका

विजेता सरस्वती शिशु मंदिर,उपविजेता श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल, रस्साकशी बालक वर्ग विजेता सरस्वती शिशु मंदिर, उपविजेता राजेश्वर पब्लिक स्कूल, बालिका वर्ग में विजेता श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल, उपविजेता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सतोलिया

बालीका वर्ग -विजेता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट, उपविजेता राजेश्वर पब्लिक स्कूल, 100 मी बालिका वर्ग प्रथम वंशिका राठौर,द्वितीय भाग्यलक्ष्मी, तृतीय तनीषा शर्मा, 200 मी प्रथम नाराज कुंवर, द्वितीय खुशबू परमार, तृतीय सुनीता कुमारी, 400 मीटर प्रथम प्रतीक्षा सोनी, हर्षित पांचाल, तृतीय संध्या राठौर, बालक वर्ग 400 प्रथम उमेश पांडे, द्वितीय सौरभ, तृतीय नैतिक मालवीय 200 मीटर प्रथम आदित्य सागर ,द्वितीय देवराज सिंह , तृतीय सुमित दागी,100 मीटर कुणाल सिंह प्रथम, हेमंत चौधरी द्वितीय,

उमेश पांडे तृतीय स्थान, बैडमिंटन

विजेता संध्या राठौर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट,

उपविजेता वैभवी पाटीदार, राजेश्वर पब्लिक स्कूल, कुश्ती बालिका वर्ग खुशबू परमार, प्रतिज्ञा सोनारकर, शतरंज प्रतियोगिता, बालिका वर्ग

विजेता बुशरा अलगनी, बालक वर्ग परवेज ,सौम्या ,जाहिद , विराज, सिद्धार्थ रहे ! प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया आभार सांसद महोत्सव खेल प्रभारी आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अतुल वर्मा ने माना. निर्णायक की भूमिका माधव शर्मा, हिमांशु सिंह आदि ने निभाई .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}