वायडी. नगर मंदसौर पुलिस को मिली सफलता लिस्टेड गुण्डे के कब्जे से किया 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा जप्त

वायडी. नगर मंदसौर पुलिस को मिली सफलता लिस्टेड गुण्डे के कब्जे से किया 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा जप्त
मंदसौर-पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा कार्यवाही किये जाने के निर्देशो पर कार्यवाही करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे चौकी प्रभारी उनि कपिल सौराष्ट्रीय की टीम को मिली सफलता।
24.09.2025 को चौकी मुल्तानपुरा पर मुखबीर सूचना मिली की एक कार क्रमांक MP-04 CL-0651 का चालक अवैध मदाक पदार्थ गांजा लेकर जाने वाला है उक्त सूचना की तस्दीक के लिये रेवास देवडा रोड देव डुंगरी माताजी फंटे पर मय फोर्स के पहुंचे तो उक्त कार के चालक को पुलिस बल की सहायता से रोका व पुछताछ करते चालक ने अपना नाम फज्जु पिता मुश्ताक कागला मुल्तानी उम्र 32 वर्ष निवासी कोडिया डेरा मुल्तानपुरा मंदसौर बताया व संदेही के कब्जे वाली कार की तलाशी लेते कार मे 02 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जो एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी के कब्जे वाली कार क्रमांक MP-04 CL-0651 से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना वायडीनगर पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
जप्तश्दा मश्रका– 1. अवैध मादक पदार्थ 02 किलोग्राम गांजा किमती 20,000 /- रुपये, –2. एक कार क्रमांक MP-04 CL-0651 किमती 5,00,000 रुपये
गिरफ्तार आरोपी –फज्जु पिता मुश्ताक कागला मुल्तानी उम्र 32 वर्ष निवासी कोडिया डेरा मुल्तानपुरा मंदसौर
सराहनीय कार्य निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी, उनि कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, उनि विनय बुंदेला, सउनि विक्रम वास्कले, प्रआर 434 प्रवीणसिंह, आर 367 कमलपाल, आर 294 प्रेमसिंह शक्तावत, आर सुन्दरसिंह आर 344 नवाज शरीफ व थाना वायडीनगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।



