मंदसौर जिलासीतामऊ
डॉ विजय पाटीदार ने रावटी, मुंडला फौजी में कार्यकर्ताओं से मिले और गांवों में आयोजित कथा का श्रवण आशीर्वाद प्राप्त किया

डॉ विजय पाटीदार ने रावटी, मुंडला फौजी में कार्यकर्ताओं से मिले और गांवों में आयोजित कथा का श्रवण आशीर्वाद प्राप्त किया

इस अवसर पर 151 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
रावटी ।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी डॉ श्री विजय पाटीदार ने रावटी मुंडला फौजी गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिले और गांव में चल कथा में पहुंचकर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा पंडित श्री कमलेश जी शास्त्री का स्वागत कर आशीर्वाद लेने साथ ही पंडित श्री खुशीराम जी महाराज के मुखारविंद से ग्राम रावटी में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन पर राम भक्तों का उमड़ा जनसैलाब।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया लगभग 151 रक्त वीरों ने रक्तदान किया एवं ग्राम वासियों, सुंदरकांड समिति व दानदाताओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ श्री विजय पाटीदार ,पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश पाटीदार तहसील अध्यक्ष श्री सुरेश पाटीदार मंडल उपाध्यक्ष बालमुकदं पाटीदार श्री कारूलाल पाटीदार पिछड़ा मोर्चा मंडल महामंत्री दशरथ सोलंकी मंगलेश पाटीदार सभी अतिथियों, राम भक्तों व माताए बहने उपस्थित थे।