मंदसौरमंदसौर जिला
शासकीय एकीकृत मा वि झांकर्डा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शासकीय एकीकृत मा वि झांकर्डा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
झांकर्डा । ग्राम पंचायत झांकर्डा जिला मंदसौर के शासकीय एकीकृत मा वि झांकर्डा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।छात्र/छात्राओं द्वारा गांव में प्रभातफेरी निकाली गई तत्पश्चात सभी मुख्य अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा भारत माता व सरस्वती पूजन किया गया इसके बाद झंडावंदन करके सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी गई। साथ ही कक्षा 5वी और 8वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच महोदया श्रीमती पवित्रा-बालेश्वर पाटीदार मुख्य अतिथि, श्री नागुला बड़गोत एवं श्री मांगीलाल गोड़ विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच महोदया श्रीमती विष्णुबाई-भंवरलालजी परमार ने की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अतिथि शिक्षक श्री अभिषेक सोलंकी ने किया एवं आभार शाला प्रभारी श्री गणपत लाल जी दांगी ने माना। सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री किशोर कुमार सांवलिया, श्री राकेश पालीवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कांता जैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता गेहलोत, एवं श्रीमती चंद्रकला लोहार, ग्राम पंचायत सचिव श्री किशोर जी राव, श्री वीरेंद्र जी लोहार,और गांव के गणमान्य नागरिक श्री सुंदरलाल जी बड़गोत, श्री रामेश्वर धनगर, श्री मुकेश जी पाटीदार, श्री अंबालाल पाटीदार, श्री जगदीश धनगर ,श्री सुरेश पाटीदार, श्री प्रहलाद पाटीदार, श्री ईश्वर लाल पाटीदार, सेवानिवृत्त सचिव श्री भेरुलाल मालवीय एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।