भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

बाबा वैद्यनाथ महादेव को भक्तों ने लगाया छप्पन भोग, महाआरती के साथ शिव महिमन परायण का किया विश्राम

बाबा वैद्यनाथ महादेव को भक्तों ने लगाया छप्पन भोग, महाआरती के साथ शिव महिमन परायण का किया विश्राम

सीतामऊ। धर्म की धारा छोटी काशी में श्रावण मास में भक्तों द्वारा निरंतर बाबा भोलेनाथ के अभिषेक पूजा अर्चना की जा रही थी। इसी क्रम में नगर के महावीर चौक स्थित वैद्यनाथ मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिव महिमन मंडल द्वारा रुद्रावतार हनुमान जी एवं बाबा बैद्यनाथ की आराधना में शिव महिमन शिव तांडव स्त्रोत रुद्राष्टक मानस पूजा एवं महाआरती का श्रावण मास में प्रतिदिन पाठ परायण किया गया। सावन मास के अंतिम दिवस श्रावण पूर्णिमा रविवार को बाबा भोलेनाथ को रक्षा सूत्र बांधकर भक्तों ने सर्व रक्षा की मंगल कामना की दूसरे दिन सोमवार को बाबा वैद्यनाथ का मनोहरम श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया और पाठ स्तुति कर महा आरती कर पाठ परायण स्तुति का विश्राम किया।

इस अवसर पर श्री शांतिलाल सोनी श्री सोहनलाल कंठाली श्री कैलाश साकी श्री प्रकाश नीमा श्री सत्यनारायण चंचावत श्री रामेश्वर नीमा श्री जीवन नीमा श्री मनीष नीमा श्री गोपाल निमा श्री मितांशु सोनी श्री मोनेष चंचावत श्री गौरव राठौर श्री गबली नीमा वैभव जैन राजा श्री मनोज माली श्री संजय निमा प्रभुलाल राठौर, श्री बालकृष्ण बैरागी श्री सागर राठौर, श्री संजय चौहान श्री मुकेश चोरडिया श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया श्री गोपाल साकी श्री कन्हैयालाल राठौर श्री नवीन द्विवेदी श्री सिद्धार्थ बिट्टू सोनी श्री प्रदीप चौरडिया श्री रोहित सोनी श्री संजय सोनी श्री महेश बंटी सोनी श्री निर्मल सांखला श्री मनीष राठौर श्री लक्ष्य चौहान श्री प्रतीक बोराना श्री रोहित राठौर पंडित श्री रमेश दास बैरागी पंडित श्री भरत जी श्री विशाल राठौर श्री सुनील राठौर श्री शिवम राठौड़ श्री गौरव राठौर श्री लोकेश राठोर श्री मुकेश पोरवाल श्री रवि राठौर राधेश्याम ग्वाला तथा शिव महिमन मंडल के महिला पुरुष भक्ति गणों ने बाबा वैद्यनाथ कि महा आरती कर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}