नीमचमध्यप्रदेश
मनासा नरेश श्याम बाबा के दरबार में महाप्रसादी एवं भंडारा आज शाम 4 जुलाई को

अत्यंत हर्ष के साथ निवेदन है कि मंदिरों की नगरी मनासा में श्री नरसिंह मंदिर स्थित नरसिंह भगवान एवं मनासा नरेश श्री ़खाटू श्याम जी
का भडली नवमी के पावन पर्व पर विशाल भंडारा महाप्रसाद दिनांक 4 जुलाई 2025 शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे महा आरती के पश्चात रखा गया है ।
विशेष कोलकाता एवं दिल्ली के विशेष फूलों द्वारा आकर्षक श्रृंगार दर्शन, महाभोग एवं भंडारा महाप्रसाद रहेगा ।
एवं प्रत्येक एकादशी की तरह 6 जुलाई रविवार एकादशी को भी महा आरती दिव्यजोत दर्शन एवं महाप्रसाद रहेगा अतः अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ ले। स्थान श्री नरसिंह मंदिर स्थित मनासानरेश श्री खाटू श्यामजी ,विजय स्तंभ के पास मनासा।