नीमच

बंगला बगीचा की फाइलें हस्ताक्षर के अभाव में पड़ी है कलेक्टर कार्यालय में लंबीत -श्रीमती पोरवाल

बंगला बगीचा की फाइलें हस्ताक्षर के अभाव में पड़ी है कलेक्टर कार्यालय में लंबीत- श्रीमती पोरवाल

नीमच- नगर पालिका परिषद द्वारा बंगला बगीचा की फाइलों को समय पर हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से लंबे समय से जिला कलेक्टर कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से लंबित पड़ी है जिससे कि आम जनता काफी परेशान हो रही है एवं नगर पालिका को होने वाली आय समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही जिससे कि शहर के विकास में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि बंगला बगीचा को आवेदन लगभग 8 माहएवं एक-एक साल से लंबितपड़े

जिला कलेक्टर महोदय से मांग है कि आवेदक को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दे में चार विभागों की एनओसी प्राप्त करने में लगभग चार महीने लग जाते हैं उसके बाद भी हस्ताक्षर क्या भाव में प्रतिदिन सुबह से शाम हो जाती है एक अधिकारी के पास अधिक कार्य होने की वजह से वह समय पर हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे हैं जिससे आम जनता कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर हो रही है

वर्तमान में बंगला बगीचा का काम धारवे साहबडिप्टी कलेक्टर साहब देख रहे हैं उनके पास जावद का प्रभार अलग है ढुढा का प्रभाव अलग डिप्टी कलेक्टर है इतने विभाग का काम अगर एक व्यक्ति करेगा तो कैसे काम चलेगा

और उनसे समय पर उपलब्ध नहीं होने की वजह से आवेदन कई समय से लंबित पड़े हैं मेरा जिला कलेक्टर महोदय से मांग है कि बांग्ला बगीचे के आवेदनों का निराकरण तत्काल करने का आदेश प्रदान करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}