मंदसौर जिलागरोठ
महामहिम राज्यपाल डॉ. गहलोत दुधाखेड़ी माताजी दर्शन एवं सुखद सत्संग आयोजन में आगमन पर आत्मीय स्वागत

महामहिम राज्यपाल डॉ. गहलोत दुधाखेड़ी माताजी दर्शन एवं सुखद सत्संग आयोजन में आगमन पर आत्मीय स्वागत


मंदसौर । तीन दिवसीय सुखद सत्संग दुधाखेड़ी माताजी परिसर में परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत श्री असंग देव साहेब के दिव्य सुखद सत्संग आयोजन श्री दूल्हे सिंह चौहान एवं श्री नारायण सिंह चौहान परिवार द्वारा आयोजित सुखद सत्संग एवं (एक पेड़ मां के नाम)वृक्षारोपण कार्यक्रम में कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य में दुधाखेड़ी माताजी में सआनंद संपन्न हुआ।
कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत एवं राष्ट्रीय संत श्री असंग देव, गरोठ विधायक चंद्ररसिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, पुर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खिंची पिपलिया मंडी ने मां दुधाखेड़ी माता जी के दर्शन कर मालवीय मेहर धर्मशाला में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया।
शुभ मौके पर राष्ट्रीय संत श्री असंग देव, महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गेहलोत के मार्गदर्शन में गरोठ विधायक श्री चंद्ररसिंह सिसोदिया द्वारा मेहर समाज में मांगलिक भवन धर्मशाला निर्माण में 11 लाख रुपए की घोषणा की गई। वरिष्ठ समाजसेवी भोपाल मेहर मेल खेड़ा धर्मशाला निर्माण हेतु 1,11,111 रुपए समिति को प्रदान किए गये।
मालवीय मेहर समाज दुधाखेड़ी धर्मशाला समिति संरक्षक चेतराज मेहर,अध्यक्ष गंगाराम मेहर, कोषाध्यक्ष घनश्याम मेहर ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, उपाध्यक्ष शंभूलाल मेहर , कैलाश मालवीय,दिनेश मेहर, गोवर्धनलाल मौर्य, गणपत सिसोदिया, गोपाल मेहर, नारायणलाल बोराना,गुड्डू भाई मालवीय, सुरेश चौहान, अर्जुन मालवीय, राजूभाई मालवीय ठेकेदार, राहुल मेहर आदि समाज जनों द्वारा कर्नाटक महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत समाजसेवी श्री नारायणसिंह चौहान एवं श्री दुल्हेसिंह चौहान दशोरिया द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अशोक खिंची एवं मुकेश मेहरा ने किया और अंत में आभार घनश्याम मेहर भानपुरा द्वारा व्यक्त किया गया।



