समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 जुन 2025 बुधवार

////////////////////////////////
मानसून पर लगा ब्रेक, 10 जून के बाद मध्य प्रदेश में होगी एंट्री
मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री 10 जून के बाद ही होगी। मौसम विभाग की माने तो अभी मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है। पिछले कुछ दिन से ये आगे नहीं बढ़ा है। मानसून के आने से पहले पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।
================
विधायक हरदीप सिंह डग शामगढ़ में रोगी कल्याण समिति की बैठक लेंगे
शामगढ़- विधायक हरदीप सिंहडग 4 जून को शामगढ़ में रहेंगे आप यहां पर 10:30 पर वार्ड नंबर 13, 14 एवं 15 में वार्डवासी जो कि कई वर्षों से बिजली के कम वोल्टेज से परेशान थे
धामनिया ग्रिड से इन तीनों वार्डो को जोड़ रखा था जिसकी वजह से इन्हें बराबर बिजली नहीं मिल पा रही थी अब इन वार्डो को शामगढ़ ग्रिड से जोड़ दिया गया है जिससे इन्की बिजली की समस्या समाप्त हो गई है
4 जून को प्रातः 10:30 बजे संतोषी माता मंदिर के पास विधायक एवं नपा अध्यक्ष का स्वागत सम्मान करेंगे उसके बाद 11:00 बजे वार्ड नंबर 13 एवं 14 सीसी रोड का भूमि पूजन किया जाएगा 11:15 निर्माणाधीन सुवासरा भानपुरा रोड पर डिंपल चौराहा से छोटी पुलिया तक दोनों तरफ नाला बनाने की योजना का निरीक्षण करेंगे ,उसके पश्चात आप रोगी कल्याण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने समस्त क्षेत्र वासियों नगर वासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं
============
कलेक्टर एवं एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 58 मामलों में सुनवाई की
मंदसौर 3 जून 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 58 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के अफजलपुर निवासी आवेदक देवेन्द्र कुमार ने भुमि पर रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के काचरीया कदमाला के माधुलाल ने भुमि पर कब्जे के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर नायब तहसीलदार को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के मुल्तानपुरा निवासी मुबारिक ने सिलिकोसिस सहायता राशी भुगतान में सुधार के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर मंदसौर स्लेट पेंसील बोर्ड अधिकारी को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर निवासी हातिमअली ने विवाह पंजीयन के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान सिलिकॉसिस बिमारी से पिड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, कृषि भुमि पर कब्जा व फसल नुकसान, प्रधानमंत्री आवास, अतिक्रमण हटाने, स्वीकृत राशी जमा नहीं होने, जननी सुरक्षा का लाभ न मिलने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।
============
समग्र ई केवाईसी के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 15 जून तक शिविर लगाए
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 3 जून 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि समग्र ई केवाईसी के लिए कार्य योजना बनाएं। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जून तक शिविर लगाए। तथा ई केवाईसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। इस शिविर में फूड विभाग एवं राजस्व विभाग एक साथ मिलकर काम करें। ब्लॉक वाइज शेड्यूल बनाएं। ईकेवाईसी में जो कार्य नहीं करें इसके विरुद्ध कार्यवाही करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन पीएम आवास वेरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। इसके लिए सीईओ जनपद शेड्यूल बनाएं। कहीं पर भी वेरिफिकेशन के कार्य में पेंडेंसी न रखें। इसके साथ ही नवीन पीएम आवास की सूची कार्यालय के बाहर भी चस्पा करें।
लोक सेवा प्रबंधन को निर्देशित किया की सभी एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में ई ऑफिस कार्यप्रणाली शुरू करने हेतु कार्य योजना बनाएं। तहसीलदार और एसडीएम आरसीएमएस पर प्रकरण लंबित न रखें। इन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। ऐसे सभी प्रकरणों की सूची बनाकर लगातार सुनवाई करें। एसडीम गरोठ को निर्देश दिए कि, आकस्मिक वर्षा से पान की खेती में जिन किसानों को नुकसान हुआ है, इस हेतु पान की खेती का सर्वे करके आरबीसी 6(4) के तहत राहत प्रदान करें। नजूल के प्रकरणों की समय सीमा तय कर, सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। नजूल के प्रकरणों में जवाब स्पष्ट रूप से लिखें। सीमांकन के प्रकरणों का प्रतिदिन निराकरण करें। साथ ही प्रतिदिन कितनो का निराकरण किए रिपोर्ट भेजे। एक पेड़ मां के नाम अभियान की तैयारी के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। आयुष विभाग आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारी करें एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। उपार्जन के सभी कार्य, बिल, बिल, भुगतान कार्य समय सीमा पूर्ण करें।
================
स्वस्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत एनएएफएलडी की स्क्रीनिंग अभियान 1 जून से जिले में प्रारंभ
मंदसौर 3 जून 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया की कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ आर के द्विवेदी नोडल अधिकारी एनसीडी द्वारा स्वस्थ्य यकृत मिशन एनएएफएलडी ( नोन एल्कोहोलिक फेट्टी लीवर डाईसिसेस ) के बारे में जिले के समस्त जिला अधिकारीयों को अवगत कराया। स्वस्थ्य यकृत मिशन के अंतर्गत एनएएफएलडी की स्क्रीनिंग 1 जून 2025 से जिले के समस्त ग्रामों में प्रारंभ किया गया है। अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में एनएएफएलडी की आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम, सीएचओ के द्वारा 30 से 65 वर्ष तक की आयु के महिलाओं एवं पुरूषो की स्क्रीनिंग कमर की माप , बी.एम.आई की जॉच की जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रो से चिन्हित एनएएफएलडी रोगीयों को जिला चिकित्साालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रैफर कर भेजा जा रहा है तथा मेडिकल आफिसर के द्वारा उनका परीक्षण कर उपचार प्रारंभ किया जा रहा है।
===========
हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा-2025 के आवेदन-पत्र भरने की तिथि 8 जून तक बढ़ी
मंदसौर 3 जून 25 / माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन-पत्र भरने की तिथि 8 जून तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह तिथि 31 मई 2025 तक निर्धारित की गयी थी। सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए 8 जून 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिये पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत लागू रहेंगे।
========
रोजगार मेले का आयोजन 6 जून को शासकीय आईटीआई मंदसौर में
मंदसौर 3 जून 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 6 जून को रोजगार मेला आयोजित होगा। रोजगार मेला प्रात: 10: 30 से मंदसौर के शासकीय आईटीआई में आयोजित होगा।
==========
जप्तशुदा वाहनों के निवर्तन हेतु बंद लिफाफे में निविदा 11 जून 2025 तक आमंत्रित
मन्दसौर 3 जून 2025/ अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि पुलिस एक्ट 1861 के अंतर्गत जप्तशुदा वाहनों के निवर्तन हेतु बंद लिफाफे में निविदा 11 जून 2025 तक आमंत्रित है। लावारिस जप्तशुदा वाहन की सूची, प्रारूप, निविदा की शर्तें एवं निविदा फार्म क्रय / प्राप्त किया जाना तथा अन्य जानकारी कार्यालयीन दिवस (अवकाश के दिनों को छोडकर) 9 जून 2025 उपरांत 05:00 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है।
वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा में अंकित शर्तों/ गणपूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति अपनी निविदा 11 जून 2025 अपराहन्त 05:00 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मल्हारगढ़ कार्यालय में जमा की जा सकती है। निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात प्राप्त निविदाये ग्राहय नहीं कि जावेगी। प्राप्त होने वाली समस्त निविदाओं को 12 जून 2025 को दोपः 01:00 बजे से अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मल्हारगढ़ पर संबधित निविदायें पर उपस्थित निविदादाताओं/अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष गठित समिति द्वारा खोली जावेगी । परन्तु निविदादाताओं की अनुपस्थिति निविदा खोलने की प्रक्रिया में बाधक नहीं होगी। वाहनों का निवर्तन आफसेट मुल्य पर ‘’जहां है जैसी स्थिति में है’’ के आधार पर किया जावेगा। निविदादाता वाहन का निरिक्षण उनके रखे जाने के स्थान पर जाकर कर सकते हैं। सफल निविदादाता वाहन को उसी स्थान से प्राप्त करेगा।
================
महेश जयंती पर माहेश्वरी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन…..*
मंदसौर।इस वर्ष भी महेश जयंती पर्व के दौरान चतुर्थ आयोजन मे 1 जून व 2 जून को महेश मेला लगाया गया।माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अजय लड्डा व प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस वर्ष हो रहे महेश जयंती के पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।और चार दिवसीय महेश नवमी व जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें महेश मेला व प्रतियोगिताओं में लकी गेम,नंबर रेस,ग्लास गिराओ,रिंग डालो,बैलून गेम,मोमबत्ती गेम,कपल गेम,पार्सल पास,माहेश्वरी जीनियस,1 मिनट बॉल डालो,सिक्के के घर पहुंचाओ,कलर रेस,चेयर रेस,माहेश्वरी टीम की अंताक्षरी व भजन संध्या का आयोजन भी किया गया! महेश जयंती पर्व पर बुधवार 4 जून को प्रातः 9:00 बजे वाहन रैली और शाम को 4:00 बजे चल समारोह का आयोजन भी किया जाएगा! चल समारोह एवं शोभा यात्रा के दौरान भगवान महेश नगर भ्रमण करेंगे।एवं इसमें पुरुष सफेद पजामा एवं महिलाएं केसरिया व लाल साड़ी में दिखेगी।माहेश्वरी महिला क्रिकेट टूनारमेंट का आयोजन हुआ। जिसमें 06 ओवर के मैच मे सात टीमों ने भाग लिया।इस अवसर पर महेश मेले के दौरान माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव कुलदीप सोनी,कोषाध्यक्ष सी. ए. नितेश भदादा,उपाध्यक्ष ऋषभ मंडोवरा, संगठन मंत्री,सहसचिव प्रत्यक्ष मालू, प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता निमेष पसारी खेल मंत्री अनुजीत बजाज,विनायक माहेश्वरी,अनूप बाल्दी माहेश्वरी, सांस्कृतिक मंत्री सी.ए.रोहन सोमानी आयुष छापरवाल,अंकित माहेश्वरी सहित माहेश्वरी युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
=======
शिक्षक भर्ती 2018 पूर्ण कराने 18 जून को भोपाल में होगा बड़ा प्रदर्शन
मन्दसौर। उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 7 साल से अधर में लटकी हुई हैं ।
पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल रविदास व लिलेंद्र मेहरा व अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 में प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 2,237 एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 5,935 पद आज तक शेष हैं। इन पदों पर अभी तक तृतीय काउंसलिंग शुरू नही की गई।
जिस कारण अभ्यर्थी बार बार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। शिक्षक बनने के आशा में पिछले कई वर्षों से उम्मीद लगाए बैठे इन उम्रदराज अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर समय पर मांगे पूर्ण नहीं होती हैं तब 18 जून को राजधानी भोपाल में हजारों अभ्यर्थी एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की रहेगी।
=========
ओसवाल महिला इकाई के तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन
महिला इकाई की उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में आत्मरक्षा के गुर जानना न केवल ज़रूरी है, बल्कि आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने की आवश्यकता भी बन चुका है। यह कैंप इसी दिशा में एक प्रेरक पहल है, जिससे महिलाएं और युवतियां जागरूक होकर आत्मसुरक्षा के लिए तैयार हो सकें।
कैंप में स्पोर्ट्स टीचर प्रीति जैन ने सभी प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण बड़ी कुशलता के साथ दिया। उन्होंने सरल स्टेप्स के माध्यम से यह सिखाया कि किस प्रकार संकट के समय आत्मविश्वास के साथ स्वयं की सुरक्षा की जा सकती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता बाफना, निधि मुरडिया एवं सोनू चौरडिया का विशेष योगदान रहा।
कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विनोद मेहता, नरेंद्र मेहता, सुनील तलेरा, दीपा तलेरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रशिक्षित साथियों को पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु गमले भेंट किए गए, साथ ही प्रशिक्षिका प्रीति जैन का बहुमान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री अमिता मुरडिया, सहमंत्री अंशिता नाहर, मीना पारख, भारती जैन, अर्पिता जैन एवं सुनीता किलोस्कर सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन निधि मुरडिया व आभार अनीता बाफ़ना ने माना
मन्दसौर। संत निरंकारी मंडल दिल्ली जोन उज्जैन के तत्वावधान में निरंकारी बाल संत समागम श्री नानक धाम गुरुद्वारा रतलाम में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरग्राम हरियाणा से आये महात्मा श्री राकेश भाऊसार ने करी
बाल समागम मे उज्जैन जोन की 11 ब्रांचों के बच्चों व साध संगत ने सहभागिता करी कार्यक्रम की शुरुआत हरदेव वाणी बच्चो ने पढ़कर करी उसके पश्चात् सभी ब्रांचो के बच्चो ने बारी बारी से सत्य का संदेश गीतों द्वारा कव्वाली, भजन नाट्य प्रस्तुति व कवि दरबार लगाकर सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने अध्यक्षी उद्बोधन मे राकेश ने बाल समागम पर प्रकाश डालते हुऐ कहा की भर््ओ से सतगुरु ने हमें ज्ञान देकर निकाला इस प्रारभ्रम से जोड़कर ये बाल समागम के बच्चे सत्य का संदेश देरहे थे अपनी प्रस्तुति देकर ज़ब हदय मे प्यार की भावना रहती है तो शब्दो की जरूरत नहीं पड़ती है बिना अभ्यास व प्रयास के कुछ नहीं होता है। इंसान व्यापार, डिग्री तरक्कीयो के बारे मे सोचता है लेकिन परमात्मा के बारे मे नहीं जैसे मकान बनाने के पहले हम नीव भरते है उसी प्रकार बच्चे भी कोमल होते है उनके जीवन की नीव सत्य सतसंग से भर देते है । आगे जाकर उनके जीवन की ईमारत बनती है ।
कार्यक्रम के अंत में उज्जैन जोन के ज़ोनल इंचार्ज राजकुमार गनवानी ने सभी ब्रांचो के सयोजक मुखी व साध संगत का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी शीतल दास कोतक ने दी।