महाराणा प्रताप परिसर पर जिला राजपूत समाज तहसील ईकाई सुवासरा की बैठक संपन्न हुई

महाराणा प्रताप परिसर पर जिला राजपूत समाज तहसील ईकाई सुवासरा की बैठक संपन्न हुई
पंकज बैरागी
सुवासरा -महाराणा प्रताप परिसर पर जिला राजपूत समाज तहसील ईकाई बैठक तहसील अध्यक्ष हर्शपाल सिंह ठि,ढाबला देवल और वरिष्ठ समाजजनों के सानिध्य में संपन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया की 5 अक्टूबर को दशहरा मिलन समारोह पारा पीपली देवधर्मराज मंदिर पर आयोजित होगा उसके बाद पुनः निर्माण कार्य हेतु राशि एकत्रित करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। महाराणा प्रताप परिसर में नव निर्मित प्रताप हाल का लोकार्पण एवं दीपावली मिलन समारोह 26 अक्टूबर 2025 को रखा गया है सभी समाजजनों से अनुरोध है तन मन धन से सहयोग दें ।
प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को समाज की मीटिंग महाराणा प्रताप परिसर पर आयोजित की जावेगी सभी से अनुरोध है मीटिंग और हर सामाजिक आयोजन में पधारे आप सबके सहयोग और प्रयास से ही समाज आगे बढे सम्पूर्ण जानकारी मिडिया को अर्जुन सिंह रूपारेल सामाजिक कार्यकर्ता व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सुवासरा अध्यक्ष ने दी
=============