मंदसौरमध्यप्रदेश
राष्ट्रीय/प्रांतीय बैठक 6 जुलाई रविवार को नागदा में

राष्ट्रीय/प्रांतीय बैठक 6 जुलाई रविवार को नागदा में
पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा संगठन विस्तार, नगर जिला शाखाओं के सशक्तिकरण एवं एकरूपता हेतु बनाई गई योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन हेतु * राष्ट्रीय-प्रांतीय कार्यशाला बैठक
‘”संगठनात्मक अनुशासन” का आयोजन 6 जुलाई रविवार 2025* को नागदा टीम के विशेष सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय और प्रांतीय इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण और संगठन के मार्गदर्शक सहित 150 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
आप पदाधिकारी महोदय से विशेष आग्रह है कि संगठन में सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी के साथ संगठन के सभी अपेक्षित सदस्यों सहित आप 6 जुलाई रविवार को बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।
-जगदीश काला मन्दसौर -अभा पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय महामंत्री