
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा

मावता शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल में कालूखेड़ा थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को साइबर तथा महिला संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी
ढोढर। थाना कालूखेड़ा के गांव मावता के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मावता मैं श्रीमान थाना प्रभारी महोदय कालूखेड़ा द्वारा बच्चों को साइबर तथा महिला संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई
जिसमे थाना प्रभारी लिलियन मालवीय, चौकी प्रभारी अल्केश सिंगार, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र चावड़ा, आर. रोहित दसोरिया, आर. असलम खान, म. आर पूजा, योगिता,सैनिक दिलीप धनगर तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा