मंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर सीए ब्रांच द्वारा पीयर रिव्यू ट्रेनिंग पर सेमिनार का सफल आयोजन

मंदसौर सीए ब्रांच द्वारा पीयर रिव्यू ट्रेनिंग पर सेमिनार का सफल आयोजन

मन्दसौर। “मन्दसौर ब्रांच द्वारा छोटे से समय में पीयर रिव्यू सर्टिफिकेशन कोर्स का सफल आयोजन इस ब्रांच की एकजुटता को प्रदर्शित करता है। वरिष्ठ साथियों के अनुभव व युवा सीए के जोश से परिपूर्ण यह ब्रांच निरन्तर नये आयामों को छू रही है।”
उक्त विचार दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सेन्ट्रल कौंसिल सदस्य सीए अभय छाजेड़ ने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के अंतर्गत पीयर रिव्यू बोर्ड द्वारा मन्दसौर में आयोजित पीयर रिव्यू ट्रेनिंग सेमिनार को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
सीए अभय छाजेड़ ने यह भी आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में फॉरेन अकाउंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक जैसे उभरते विषयों पर भी सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
ब्रांच चेयरमैन सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि पीयर रिव्यू का तात्पर्य यह सुनिश्चित करना है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा किए जा रहे कार्य आईसीएआई द्वारा निर्धारित तकनीकी एवं नैतिक मानकों के अनुरूप हों। यह प्रक्रिया न केवल गुणवत्ता बढ़ाती है बल्कि प्रोफेशनल उत्तरदायित्व को भी मजबूती प्रदान करती है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीए सदस्यों को पीयर रिव्यूअर सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए तैयार करना तथा पेशेवर गुणवत्ता मानकों को सुदृढ़ करना होता है । इस प्रकार का कोर्स मन्दसौर में प्रथम बार आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम की शुरुआत सीए चेतन गुप्ता द्वारा दिल्ली से पधारे मुख्य वक्ता सीए आयुष जैन के परिचय से हुई। सीए आयुष जैन ने पीयर रिव्यू से जुड़े विभिन्न फॉर्म्स, उनकी भरने की प्रक्रिया, समयसीमाएं, एवं रिव्यू के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीयर रिव्यू किन फर्म्स पर और किन चरणों में लागू होता है।
दूसरे सत्र में वक्ता सीए अनुरुद्ध तिवारी का परिचय सीए अंकित नागर ने दिया। सीए अनिरुद्ध तिवारी ने ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स, क्वालिटी कंट्रोल, ऑडिट डॉक्युमेंटेशन और एविडेंस मैनेजमेंट जैसे विषयों पर अत्यंत उपयोगी एवं व्यावहारिक जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि प्रभावी ऑडिट के लिए उचित पूर्व नियोजन और व्यवस्थित डॉक्युमेंटेशन अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सीए विनय अग्रवाल, सीए अर्पित नागर, सीए अर्पित मेहता, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए विकास भंडारी, सीए रितेश पारीख, सीए मयंक जैन, सीए सुबोध सिंघल, सीए आशीष जैन, सीए नितिन देवनानी एवं सीए प्रीति जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सीए रोहन सोमानी ने कुशलतापूर्वक किया एवं आभार प्रदर्शन ब्रांच सचिव सीए नीतेश भदादा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}