मंदसौरमध्यप्रदेश

सक्षम संगठन ने नेत्रदान व चिकित्सा के क्षेत्र में देश में कीर्तिमान स्थापित किया- रविन्द्र पाण्डेय


सक्षम जिला इकाई ने बनाया अपना स्थापना दिवस

मन्दसौर। सक्षम की जिला इकाई मंदसौर ने अपना स्थापना दिवस संघ कार्यालय केशव नगर मंदसौर में मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांगता के लिए कर्मठता से कार्य करने वाली शिक्षिका संजीवनी शिंदे  तथा मुख्य वक्ता सक्षम मालवा प्रान्त के श्री रविंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 25 दिव्यांग बंधु तथा 20 सक्षम मित्र उपस्थित हुए।
कार्य
कार्यक्रम मुख्य वक्ता श्री पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा वर्तमान में सक्षम संगठन संपूर्ण भारत में दिव्यांगों के हित कार्यों के साथ-साथ नेत्रदान व चिकित्सा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रह रहा है। तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ मे बहुत बड़ा नेत्र महाकुंभ लगाया जिससे लाखों श्रद्धालुओं को नेत्र चिकित्सा का लाभ मिजा। जिसकी पुरे देश में प्रशंसा हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी मन की बात में सराहना की। महाकुंभ में लाखों लोगों के आंखों की चिकित्सा की गई व चश्मो का मुक्त में वितरण किया गया। इसी तरह 1 अगस्त से 2 सितंबर तक लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 तहसील पोकरण जिला जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है  जिसमें लाखों लोगों को मुफ्त में चश्मा व मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देवेंद्र झाला द्वारा स्वरचित सक्षम गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का वृत्त प्रांतीय महिला आयाम प्रमुख डॉ. अलका अग्रवाल ने रखा । तथा भव्यराज सिंह द्वारा बहुत सुंदर  गीत द्वारा सभी का मन मोह लिया गया।
कार्यक्रम जिन दिव्यांग बांधो द्वारा सामाजिक क्षेत्र एवं व्यक्तिगत क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां प्राप्त की गई है उनके अनुभव भी सुने गए सक्षम इकाई मंदसौर के माध्यम से स्थापना दिवस पर जिला युवा इकाई का भी विस्तार किया गया जिला युवा इकाई के प्रमुख श्री अनिल राठौड़ के माध्यम से नई पीढ़ी को आगे आने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग साथियों के अतिरिक्त मुख्य रूप से समिति के कोषाध्यक्ष के.जी. उपाध्याय, समिति के उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, राजाराम कुमावत, निलेश माली, देवेंद्र झाला, राहुल पाटीदार, दीपक व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में दूरस्थ स्थानों से दिव्यांग बंधु उपस्थित हुए जो की एक सराहनीय कदम कहा जा सकता है । स्थापना दिवस कार्यक्रम में नए सक्षम मित्र जुड़े जिनका स्वागत किया गया तथा समस्त दिव्यांग बंधुओं को  प्रतीकचिन्ह देकर के सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला इकाई की सचिव निवेदिता नाहर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}