धारघटनामध्यप्रदेश

लग्जरी कारों से भरा कंटेनर पुल तोड़कर 100 फीट नीचे गिरा, तूफान बनकर आई ड्राइवर की मौत

लग्जरी कारों से भरा कंटेनर पुल तोड़कर 100 फीट नीचे गिरा, तूफान बनकर आई ड्राइवर की मौत

धार। जिले के खलघाट नर्मदा पुल पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर बने इस पुल से तेज कार भरा कंटेनर सीधे नदी में जा गिरा इस भीषण हादसे ट्रक समेत नीचे गिरे ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई बता दें कि ट्रक क्रमांक यूपी 32 जेएन 7767 में एक जानीमानी कंपनी की कारें थी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस दौरान तेज आंधी चल रही थी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों की मदद से घायल ट्रक ड्राइवर को जब बाहर निकाला गया तब उसकी सांसें चल रही थीं उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गय, जहां कुछ देर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

100 फीट नीचे गिरा कंटेनर, पहले भी जा चुकी है 13 लोगों की जान-:

कंटेनर पुल से करीब 100 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिरा जिस स्थान पर ट्रक गिरा वह घाट का पथरीला हिस्सा था और लोग वहां स्नान करते थे गनीमत रही कि इस दौरान घाट पर कोई नहीं था बता दें कि साल 2022 में भी इसी पुल से बस गिरने से 13 यात्रियों की मौत हो गई थी तब भी रेलिंग और पुल की हालत पर सवाल उठे थे, लेकिन लापरवाही का आलम ऐसा है कि हालात फिर भी नहीं बदले।

40 साल पुराना है पुल-:

नेशनल हाइवे पर बना यह पुल करीब 40 साल पुराना है। इसकी रेलिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल कंपनी टोल तो वसूल कर रही है। लेकिन अपने दायरे में आने वाले इस पुल की सुध नहीं ली जा रही है 2022 में बस हादसे के बाद पुल को वन वे किया गया था, पुलिस जवान भी तैनात किए थे लेकिन एक माह बाद सब पहले की तरह हो गया था वहीं मौके पर पहुंचे मेंटेनेंस अधिकारी ने कहा, एनएचएआई की टीम अभी नहीं आई है, टीम आकर जांच करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}