सुवासराआध्यात्ममंदसौर जिला
कंस का अत्याचार बढ़ने पर भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर उसका सर्वनाश किया- पं श्री पराशर जी

कंस का अत्याचार बढ़ने पर भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर उसका सर्वनाश किया- पं श्री पराशर जी

ग्राम बोरखेड़ी में चल रही भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। और भागवत कथा का रस पान कर रहे हैं । कथा का आयोजन ग्राम बोरखेड़ी के मांगीलाल राम नारायण ढाबरिया परिवार द्वारा करवाया जा रहा है। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारों के साथ हर्षोल्लास के साथ नृत्य किया। इस दौरान कथा पांडाल को फूलों से सजाया गया था। प्रतिदिन कथा के बाद प्रसादी वितरण किया जा रहा है।