विश्व पर्यावरण दिवस पर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने वृक्षारोपण और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए लिया संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस पर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने वृक्षारोपण और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए लिया संकल्प
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किए। ग्रुप के वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने वृक्षारोपण कर “प्लास्टिक मुक्त भारत” अभियान में योगदान देने का संकल्प लिया। अग्रवाल ने बताया कि चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बिलासपुर, जबलपुर और नागपुर रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। इसके अतिरिक्त, नागपुर में कोका कोला उत्पादों का वितरण अब इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।कंपनी की सभी इकाइयों—उदयपुर ब्रेवरीज, नर्मदा ड्रिंक्स, सुपीरियर ड्रिंक्स, इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज, सुपीरियर इंडस्ट्रीज और सुपीरियर पॉलीमर इंडिया—में उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक श्री विकास मित्तल, प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल, निदेशक नवनीत गर्ग, राजपाल चोकर और अनूप अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशीष सेठी ने किया।वाइस चेयरमैन ने ग्रीन एनर्जी और पर्यावरणीय संतुलन के लिए कंपनी की उपलब्धियों पर जोर दिया। सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर “युगपुरुष” की संज्ञा देते हुए शुभकामनाएं दीं और उनके सम्मान में वृक्षारोपण किया। डॉ. मिश्रा ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।