भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा इस सत्र का दूसरा नेत्रदान सुवासरा जाकर किया गया

===========
भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा इस सत्र का दूसरा नेत्रदान सुवासरा जाकर किया गया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा -भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा इस सत्र का दूसरा नेत्रदान श्री सुलोचना दीदी के स्वर्गवास पश्चात उनकी अंतिम इच्छा अनुसार नेत्रदान जैसे कार्यों में सदैव सहयोगी रहे मनीषजी काला की प्रेरणा एवं उनके परिजनों भाई श्री बलराम जी राजू भाई भोला भाई खुराना भतीजे सुधीर खुराना नितिन खुराना सौरभ खुराना की सहमति से नेत्रदान रूपी पुनीत कार्य किया गया जिससे निश्चित रूप से दो लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी
नेत्र उत्सर्जन का कार्य शामगढ़ शाखा के नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी ओमेश गहलोत एवं डॉ यश मंडवारिया सुवासरा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया तथा वाहन द्वारा नेत्र गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए
इस अवसर पर शामगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया विधायक के अनुज प्रदीप सिंह डग राजेश गुप्ता सुरेश गुप्ता कृष्णा सेठिया दिनेश सेन शिवनारायण मांदलिया मंगल जी मुकेश अरोरा राकेश अरोरा राजकिशोर भटनागर बी आर विश्वकर्मा सहित नगर के समाजसेवी उपस्थित रहे।