असामाजिक तत्वों व विधर्मी लोगों पर निगरानी कर सख्त कार्यवाही की जाए ,विहिप ने दिया ज्ञापन

असामाजिक तत्वों व विधर्मी लोगों पर निगरानी कर सख्त कार्यवाही की जाए ,विहिप ने दिया ज्ञापन
मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद, मंदसौर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी को देकर असामाजिक तत्वों व विधर्मी लोगों पर निगरानी कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा 07 जून को बकरा ईद मनाई जायेगी। मुस्लिम समाज द्वारा बकरा ईद पर बकरों की बलि दी जाती है। कुछ विधर्मीयो द्वारा मंदसौर जिले के सोहार्द पूर्ण व शांति पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की नियत से कुछ न कुछ ऐसे कार्य किये जाते हैं जिससे कि हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा सके इस हेतु इनके द्वारा बकरे की बलि देने के बाद अवशिष्ट पदार्थों को शिवना नदी में फेक दिया जाता है जिससे कि जल प्रदूषित होता है साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है।
ज्ञापन में यह भी कहा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ विशिष्ट समुदाय के लोगों द्वारा जानबुझकर हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की दृष्टि से बकर की आड़ में केंडे, गाय इत्यादि काटी जाती है। साथ ही इनके बचे हुए अपशिष्ट पदार्थों को सार्वजनिक स्थानों पर फेंक दिया जाता है जिससे कि एक धर्म विशेष के लोग उत्तेजित हो जावे एवं शहर में अशांति का माहौल निर्मित किया जा सके। हमें यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि बकरा ईंद की आड़ में केडो व गायों को काटा जाने की संभावना है जिसे रोका जाना अत्यंत आवश्यकता है। अन्यथा शहर व जिले की फिजा बिगड़ सकती है। पूर्व में भी इस प्रकार की घटना मंदसौर जिले व शहर में हो चुकी है जिससे कि पूरे जिले व शहर में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हुई थी।
ज्ञापन में मांग की कि पूर्व में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसलिए उचित व सुरक्षात्मक कदम उठाए जाना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के डॉ. प्रवीणसिंह मण्डलोई, हेमन्त बुलचंदानी, अनिल धनगर, कन्हैयालाल सोनगरा, हरिश टेलर, प्रतीक व्यास, अमरदीप कुमावत, मनीष भाटी, लक्की गोसर, कुनाल देवड़ा आदि उपस्थित थे।