मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 जुन 2025 बुधवार

////////////////////////////

शांति समिति की बैठक 4 जून को

रतलाम 3 जून 2025/आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर में कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 जून को सायं 4 बजे न्यू पुलिस अधीक्षक कार्यालय महू रोड रतलाम सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

============

तहसीलदारों द्वारा गांवो में शिविर लगाकर किसानों की ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई

रतलाम 3 जून 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में जिले में किसानों की ई केवाईसी फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन बंटवारे एवं नामांतरण के  प्रकरणों का निराकरण करने के लिये राजस्व अधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क कर राजस्व संबंधी कार्य किया जा रहा हैं। आज ग्राम पंचायत कांगसी सैलाना, बिरमावल, पलास में तहसीलदारों द्वारा शिविर आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई केवाईसी संबंधी कार्य किया गया।

===============

सैकड़ो बच्चों का जीवन संवार रहा है रतलाम का क्लबफुट क्लिनिक क्लब फुट दिवस पर बच्चों के अभिभावकों का सम्मान किया गया

रतलाम 3 जून 2025/ सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम एवं रोटरी क्लब रतलाम डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में विश्व क्लब फूट (बच्चों में जन्मजात विकृति के रूप में टेढ़े-मेढ़े पैर होना) दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों द्वारा जन्मजात विकृति के बच्चों की खोज की जाती है और इसके अंतर्गत क्लब फुट से पीड़ित बच्चों को उनकी विकृति से छुटकारा दिलाने के लिए प्रति गुरुवार जिला चिकित्सालय में क्लब फुट क्लीनिक का संचालन किया जाता है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत निनामा इस कार्य को सफलता पूर्ण कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय रतलाम में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वर्षा कुरील, सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री गोविंद काकानी एवं रोटरी क्लब रतलाम डायमंड के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा रहे।

अतिथियों का स्वागत श्री मुकेश कुमार शुक्ला, श्री अमित नागर, श्री  मिथिलेश मिश्र, श्री राहुल श्रीवास्तव, काउंसलर बीना भूरिया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य श्री मोहन कछावा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, रणजीत सिंह राठौड़, एम नागवत ने किया। डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉ भरत निनामा द्वारा यह पुनीत कार्य विगत 8 सालों से किया जा रहा है, इससे ग्रामीण अंचल एवं आसपास के मरीज को शहर में ही यह इलाज सुगमता से उपलब्ध हो जाता है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने कहा शहर की सामाजिक संस्था का पुनीत कार्यों में जुड़ना विशिष्ट उपलब्धि है। सामाजिक संस्थाओं के कारण आम जन में बीमारियों को लेकर भ्रांतियां को दूर करने में भी मदद मिलती है। जिला चिकित्सालय में  क्लब फुट की सर्जरी सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर डॉ भरत निनामा ने इस विकृति के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं आमजन से आह्वान किया कि आमजन तक इसे  लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का जन जागरण अभियान चलाया जाना चाहिए, अभी तक 250 से अधिक बच्चों को इस विकृति से मुक्त कराया जा चुका है, एवं भविष्य में भी निरंतर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इसे जारी रखा जाएगा। इस कार्य में क्लब फुट क्लीनिक की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहता है। श्री अश्विनी शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के साथ मिलकर क्लब फुट की होने वाली सर्जरी एवं अन्य कार्यों में पूरी शिद्दत के साथ जुटे रहेंगे, आगामी दिनों में इसे क्लब के विशेष प्रकल्प में सम्मिलित किया जाएगा। जिसका प्रचार पूरे रोटरी 3040 में किया जाएगा। समारोह को श्री गोविंद काकानी एवं डायमंड क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिपानी ने भी संबोधित किया। डॉ भरत निनामा को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड एवं जिला चिकित्सालय द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतीक चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित बच्चों को विशेष उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री निखिल मिश्रा एवं आभार राहुल श्रीवास्तव ने व्यक्त किया ।

===========

जनसुनवाई में 74 आवेदन पर हुई सुनवाई

रतलाम 3 जून 2025/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 74 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में किशोरदास पिता नाथुदास बैरागी निवासी ग्राम रणायरा तहसील पिपलोदा ने भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा दादागिरी व बलपूर्वक मकान निर्माण करने व मना करने पर लड़ाई करने के संबंध में आवेदन दिया उचित कार्यवाही हेतु एसडीओ जावरा को निर्देशित किया गया। धन्नापुरी पिता भेरू पुरी निवासी नाई गली धामनोद ने आवेदन दिया कि कृषि भूमि का रिकार्ड व नामांतरण पंजी के लिए कार्यालयो में चक्कर लगवाए जा रहे है दस्तावेज प्राप्त नहीं हो रहे, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। बाबुलाल पिता लालजी राम सांखला निवासी रत्नेश्वर ने आवेदन देकर बताया कि उनका भरण पोषण करने वाला कोई नही है गरीबी रेखा का राशन कार्ड नही है, जिससे उन्हे शासन की योजनाओ का लाभ प्राप्त नही हो रहा है, कलेक्टर ने एसडीएम रतलाम ग्रामीण को निराकरण के लिए निर्देशित किया। ओमप्रकाश पिता मनोहर सिंह पंवार निवासी दिलीप मार्ग सैलाना ने आवेदन दिया कि भूमि नामांतरण करवाने हेतु आवेदन शुल्क तथा नामांतरण शुल्क 21 माह पहले ही करवा दिया है लेकिन अभी तक नामांतरण नही हो पाया है, कार्यावाही हेतु संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए गए।

रामलाल पिता किशनलाल निवासी मावता ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास योजना की सूची में हमेशा ही नाम नही आता है, कच्चे मकान में रह रहे है जो कभी भी गिर सकता है, कार्यावाही हेतु जनपद सीईओ पिपलोदा को निर्देश दिए। बद्दा पिता गलिया निवासी धामनिया ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है, पटवारी द्वारा रजिस्टी भी करवा दी है, थाने में आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नही हो रही है, तहसीलदार रावटी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

===============

जिले के 11 युवाओं का माँ तुझे प्रणाम योजना अन्तर्गत भ्रमण हेतु चयन

रतलाम 3 जून 2025/जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में जिले के 11 युवाओ का माँ तुझे प्रमाण योजना के अन्तर्गत चयन हुआ है। चयनित युवाओ का दल उज्जैन से खजुराहो, जटाशंकर, पन्ना वर्ल्ड हैरिटेज टैम्पल, पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण हेतु जाएगा। जिसमे रतलाम, जावरा, आलोट, पिपलोदा, सैलाना के खिलाड़ी महेश चौहान, वैभव सोलंकी, हरिओम सोनी, अजय जटिया, रामेश्वर चौधरी, सुशील दोनिया, विनोद धनगर, नरेन्द्र सोलंकी, संस्कार जैन, मनीष परमार, गौरव मईडा  का दल उज्जैन से रवाना हुआ।

===============

आईटीआई आलोट में 16 जून तक प्रवेश प्रारंभ

रतलाम 3 जून 2025/शासकीय आईटीआई आलोट प्राचार्य ने बताया कि नवीन प्रवेश सत्र 2025-26 में विभिन्न व्यवसाय विद्युतकार-20 सीट, फिटर-20 सीट, वेल्डर-40 सीट, कोपा-48 सीट, सर्वेयर-24 सीट एवं डिजल मैकेनिक-24 सीट प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 01 मई से 16 जून 2025 तक प्रवेश पोर्टल www.dsd.mp.gov.in  पर आवेदन किया जा सकता है। म.प्र. राज्य एंव राज्य से बाहर के आवदको के द्वारा इच्छित संस्थाओ के द्वारा व्यवसायों (Trade) के प्राथमिक क्रम का चयन करना/इच्छित संस्थाओ के प्राथमिक क्रम में त्रुटी सुधार (चॉईस लॉक करने के पूर्व तक) किया जा सकता है। संस्था में महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए 35 प्रतिशत सींटे आरक्षित है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, आलोट मे आवेदको के लिए हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में संस्था मे उपस्थित हो कर हेल्पडेस्क के माध्यम से पंजीयन करवा सकते है।

=============

लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम अंतर्गत छः पदों पर भर्ती

रतलाम 3 जून 2025/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती पूनम तिवारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम अंतर्गत स्थापित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (मॉडिफाई योजना, 2022) के तहत लीगल एड डिफेंस काउंसिल का कार्यकाल 13 अगस्त 2025 को समाप्त होने की स्थिति में 6 पदों पर अधिवक्ताओं की संविदा आधार पर नवीन भर्ती की जा रही है।

लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजनान्तर्गत जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय हेतु स्वीकृत कुल 6 पदों में से चीफ-लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद, डिप्टी चीफ-लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 02 पद, असिस्टेंट-लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 03 पद संविदा आधार पर नियुक्त किया जाना है। जिसके लिए उक्त पदों पर अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 25 जून शाम 05.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में आमंत्रित किए गए है।

भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला एवं सत्र न्यायालय, रतलाम की वेबसाईट  https://ratlam.dcourts.gov.in  एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की वेबसाईट https://www.mpslsa.gov.in   से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. भवन, जिला न्यायालय रतलाम में भी संपर्क किया जा सकता है।

======

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत 1257 खेत तालाब लक्ष्य के विरूद्ध 1299 खेत तालाब प्रारंभ

रतलाम 3 जून 2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला पंचायत रतलाम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा जल संवर्धन के लिए 30 जून तक चलाए जा रहें जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में विभिन्न जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार, गहरीकरण एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में जिले में शासन द्वारा 1257 खेत तालाब प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध 1299 खेत तालाब कार्य प्रारंभ कर दिये गये है। जनपद पंचायत आलोट में 277, बाजना में 284, जावरा में 137, पिपलौदा में 79, रतलाम में 332, सैलाना में 190 खेत तालाब प्रारंभ  किए गए।

जिले में खेत तालाब स्वीकृत किये जाने हेतु जनपद स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया, ताकि हितग्राहियों को खेत तालाब स्वीकृत कराने हेतु अनावश्यक भटकना ना पड़े । खेत तालाब निर्माण से जल संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता में भी वृद्धि होगी ।

खेत तालाब निर्माण से लाभ

  • खेत तालाब से वर्षा जल को संग्रहित करने में मदद मिलेगी, जिससे सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी।
  • मानसून के दौरान सूखा अवधि में जल की कमी से फसल की पैदावार में होने वाले संभावित नुकसान को खेत तालाब में संग्रहित जल से सिंचाई कर बचाया जा सकेगा ।
  • खेत तालाब में संग्रहित जल से किसानों द्वारा गर्मी के मौसम में उद्यानिकी फसलों में ड्रिप सिंचाई के माध्यम से सिंचाई कर फल एवं सब्जियों का उत्पादन लेकर आय में वृद्धि की जा सकेगी।
  • खेत तालाब में संग्रहित जल से गर्मी के मौसम में पशुओं हेतु पीने के लिये पानी का उपयोग किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}