मेले में जादूगर ने अपने जादू से सबके होश उडा दिये

मेले में जादूगर ने अपने जादू से सबके होश उडा दिये

भावगढ़ – शितला माता मेले के पांचवें दिन प्रसिद्ध जादूगर एस समाट ने अपना जादू बताया हजारों कि संख्या में लोग मेला एवं जादू देखने आए जादूगर ने अपनी कला से ग्राम पंचायत भावगढ़ एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बैनर निकाला साथ एक ऐसा जादू बताया एक महिला को बक्से में बन्द कर के उसको ताला लगा दिया और चारों तरफ से तलवारे घुसाई गई फिर भी महिला सुरक्षित बाहर निकल गई आज सभी दुकानें ओर रेट बहुत चले लोगों ने अपने जरूरत के सामान एव बच्चों के लिए खिलोने खरिनदे मेले में मोहन जी खारिखाल द्वारा डोन उड़ा कर मेले कि खुबसूरती निखारी
मेला समिति द्वारा मेले में सेना के सम्मान में सेल्फी स्टेंड बनाई गई सेल्फी पाईट आकर्षित का केंद्र बना काफी संख्या में लोगों ने सेल्फी स्टेंड पर फोलो खिंचवाए एवं मेला समिति को धन्यवाद दिया सेल्फी पाईट बनाने के लिए मेला देखने के लिए बनी धन्धोडा पालसोडा बैहपुर निम्बोद नान्दवेल मावता रणायरा बोलोदिया खेरोदा हरचंदी माऊखेडी टाण्डा वनपुरा कोदीनेरा पडुनी नौगामा चुपना रामनगर अचनारा दलोट मन्दसौर रतलाम प्रतापगढ़ तीनों जिलों से आए साथ ही निम्बाहेडा चित्तौड़गढ़ भिलवाड़ा नीमच इन्दौर सितामऊ शामगढ़ से भी काफी संख्या में लोग आए।