
पीएम श्री शा एकीकृत हाइस्कूल कोटड़ी ताल पर छ: दिवसीय भाषा आधारित कैंप आयोजित किया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
पीएम श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कोठड़ी( ताल) में छह दिवसीय भाषा आधारित समर कैंप आयोजित किया गया ।इस समर कैंप में संस्कृत विषय एवं मालवी विषय की शब्दावली का ज्ञान कराने के लिए विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । शिक्षक अनीता शास्त्री ,चंपालाल परिहार एवं प्रियंका सिसोदिया ने संस्कृत एवं मालवी भाषा से संबंधित छात्र-छात्राओं को गतिविधियां संपन्न करवाईं ।समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ। यह जानकारी प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने दी।