मंदसौर जिलासीतामऊ
सालरिया में शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान का शुभारंभ किया गया

******************
सालरिया- सीतामऊ जनपद के ग्रामपंचायत बोरखेड़ी जागीर के गांव सालारिया में शासकीय खाद गोदाम में शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी रमेश पोरवाल, बूथ अध्यक्ष विक्रम खारोल, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह परिहार, सेल्समैन रीना राजेश शर्मा, रघुवीर सिंह राठौर ,समरथ खारोल ,गोविंद सिंह परिहार, तेज सिंह सिसोदिया, बंटू खारोल सुमेर सिंह परिहार भंवर लाल खारोल अनेक उपभोक्ता एवं गांव वासी उपस्थित थे