धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
श्री भूतेश्वर महादेव का अर्द्धनारिश्वर रूप में आकर्षक श्रृंगार किया

**************************
101 किलो खीर प्रसादी का लगाया नैवेद्य, बड़ी संख्या में भक्तों ने किया दर्शन
मन्दसौर। प्राचीन एवं चमत्कारी मंदिर श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भक्त मण्डल द्वारा सावन के पांचवे सोमवार को भगवान महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पं. सुमित पाण्डेय के सानिध्य में बाल मण्डल के प्रणव पाण्डेय, ऋषिराज पाण्डेय, उत्सव मावर, युवराज मावर, दक्ष देवड़ा, पृथ्वीराज मावर आदि द्वारा महादेव की प्रतिमा का अर्द्धनारिश्वर स्वरूप स्वरूप में नयनाभिराम श्रृंगार किया। मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया। इस दौरान विशेष पूजन अर्चन कर सभी भक्तों द्वारा महाआरती की गई। महाआरती पं. गोपाल त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न कराई गई।
महाआरती में सभी शिवभक्तगण, मातृशक्ति, बाल मण्डल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाव भक्ति व आनन्द से भाग लिया। महाआरती के पश्चात् 101 किलो खीर प्रसादी, ताम्बुल, भांग, पेड़ें का भोग, केले लगाकर प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर भक्तगण मदनलाल मैकेनिक, शांतिलाल सोनी, कमलेश दालपकवान, रामेश्वर नगजीराम, कैलाश खिंची, दिनेश शर्मा, धीरज राठौर, विशाल राठौर, रितिक सोनी, अमिश राठौर, जय मावर, अंतिम देवड़ा, विरेन्द्र शर्मा, अर्जुन मावर, आशीष पंवार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
महाआरती में सभी शिवभक्तगण, मातृशक्ति, बाल मण्डल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाव भक्ति व आनन्द से भाग लिया। महाआरती के पश्चात् 101 किलो खीर प्रसादी, ताम्बुल, भांग, पेड़ें का भोग, केले लगाकर प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर भक्तगण मदनलाल मैकेनिक, शांतिलाल सोनी, कमलेश दालपकवान, रामेश्वर नगजीराम, कैलाश खिंची, दिनेश शर्मा, धीरज राठौर, विशाल राठौर, रितिक सोनी, अमिश राठौर, जय मावर, अंतिम देवड़ा, विरेन्द्र शर्मा, अर्जुन मावर, आशीष पंवार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।