शामगढ़मंदसौर जिला

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाता समूह व नगर युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

**************************

शामगढ़। विश्व रक्तदाता दिवस के के अवसर पर रक्तदाता समूह व नगर युवा कांग्रेस द्वारा लायंस क्लब शामगढ़ के विशेष सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 यूनिट रक्तदान हुआ, शिविर में 10 युवाओं द्वारा जीवन का पहला रक्तदान किया। वही रक्तवीर कृष्णकांत मोदी द्वारा 20वां, जितेंद्र मुजावदिया (जीतू केजी) द्वारा 12 वीं बार, लायंस क्लब अध्यक्ष अनिल नागर द्वारा 7 वां युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत खन्ना द्वारा 5 वां, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रितिक पटेल द्वारा 3 बार, बालू सिंह तरनोद और सरदार पटेल हॉस्पिटल के डॉक्टर कमलेश पाटीदार भी रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहण मंदसौर जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक द्वारा किया गया। इसके साथ ही रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को लायंस क्लब शामगढ़ द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मिनी रक्तदान शिविर में युवा वर्ग का बड़ा उत्साह रहा। विश्व रक्तदाता दिवस पर सभी रक्तवीरो द्वारा शपथ ली गयी की आज हम विश्व रक्तदाता दिवस 2023 के दिन यह शपथ लेता हूँ कि मैं अपना रक्त नियमित रूप से दान करूँगा। भारत में रक्त की विशाल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए. मैं यह भी वचन देता देती हूँ कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, सहयोगियों और जनता को नियमित स्वैच्छिक अवैतनिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने का प्रयास करूँगा। इसके साथ-साथ में यह भी वचन देता हूँ कि जब भी कभी, किसी को रक्त की जरूरत होगी. मै अपने खर्चे पर बिना किसी लोभ-लालच के जाति-धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करूंगा। मैं सतत् प्रयास करूंगा ताकि रक्त की कमी से हमारे आस-पास किसी की जान न जाए। इस आयोजन में रक्तदाता समूह के कॉर्डिनेटर गोरा पठान, लायंस क्लब शामगढ़ के अध्यक्ष अनिल नागर, कमलेश (सोनू) जायसवाल, नरेंद्र धींगरा, सुनील धनोतिया, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत खन्ना, पंकज मुजावदिया एलजी, डॉ मुकेश चौहान, राहुल जैन सुवासरा, नावेद मिर्जा, मनोज देसाई, रवीना पाटीदार, मनन पंजाबी, कैफ खान आदि समाजसेवी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}