समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 अप्रैल 2024 गुरुवार

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कजांर्डा में डीजे मय पीकअप के जप्त
नीमच10 अप्रैल 2024, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल के मार्गदर्शन में अपराधों पर नियंत्रण
तथा आदर्श आचार सहिता का उलंघन करने वाले एक डीजे मालिक को किया गिरफ्तार कर डीजे
मय पीकअप वाहन के जप्त किया गया है। गत दिवस कजांर्डा में चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने एक
डीजे जोर जोर से तेज आवाज के बजा रहा था। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर डी.जे. मालिक से डीजे
बजाने के संबंध में अनुमति मांगी गई जो नही होना बताया। इस पर से कंजार्डा पुलिस द्वारा डीजे
संचालक श्री कैलाश पिता शंकर धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकडी का डीजे साउण्ड मय बोलेरो
वाहन पीकअप एमपी 44 जीए 1838 को मौके से जप्तकर पुलिस चौकी कंजार्डा पर खड़ा किया गया
है । डीजे संचालक कैलाश पिता शंकरलाल धाकड उम्र 30 साल निवासी चौकडी के विरूद्ध अपराध
क्रमांक 174/2024 धारा 188 भादवि एवं 15 म.प्र. कोलाहल नियत्रंण अधिनियम का कायम कर
विवेचना में लिया गया है ।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा की टीम का सराहनीय
योगदान रहा है ।
-00-
पड़दा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच10 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत
ग्राम पंचायत पड़दा में बुधवार को सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,शिक्षक, स्कूली बच्चों द्वारा गांव
में मतदात जागरूकता रैली का आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता के नारे लगाए और
मतदान करने की शपथ भी दिलाई। गांव के सभी दुकानदारों से अपनी दुकान पर मतदाता
जागरूकता के बैनर लगाने का अनुरोध किया गया। साथ ही बैंक में मतदाता जागरूकता
अभियान हेतु बैनर बनाने के निर्देश दिये। रैली में प्राचार्य श्री हेमंत श्रीवास्तव , पंचायत
समन्वयक अधिकारी गोपाल कृष्ण परिहार और सभी स्थानीय शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित
थे।
-00-
नीमच में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
नीमच 10 अप्रैल 2024 लोक सभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री दिनेश जैन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
श्री गुरुप्रसाद के निर्देश में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जयश्री अरोग्य जन
कल्याण समिति और समाजकार्य पाठ्यक्रम बी.एस.डब्लयू की छात्रा टीना गर्ग ने नववर्ष के
उपलक्ष में भारत माता चौराहे पर आम नागरिकों को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए नीम का
रस पिलाकर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और नागरिको को 13 मई को मतदान
केन्द्र पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
-00-