मंदसौर जिलासीतामऊ
बस स्टैंड क्षेत्र में स्व्च्छता में सुधार हेतु नप. सभापति सोनगरा ने निरिक्षण कर नप. टीम के साथ मोर्चा संभाला
*********************************
सीतामऊ- नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्वच्छता के कार्यों में सुधार हेतु नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा ने शाम के समय नगर परिषद इंजीनियर, दारोगा,प्रशासनिक टीम के साथ विभिन्न स्थानों का ओचकय निरक्षण किया, बस स्टैंड क्षेत्र में स्वच्छता के कार्यों में सुधार हेतु स्वछताकर्मी टीम के साथ पहुंचकर स्व्च्छता कराई व नालों की सफाई कार्य हेतु दरोगा, व स्थाई समाधान हेतु इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, एवं बस स्टैंड के दुकानदारों, व्यापारियों, नागरिको की जनसमस्याओं को सुना, जनसमाधान हेतु संबंधित अधिकारीयो को अवगत कराया, होटल संचालकों,दुकानदारों से भी आग्रह किया की कचरा डस्टबिन में ही डाले व कचरा गाड़ी में ही कूड़ा कचरा डालें व सहयोग करे।