सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
मीणा समाज शक्ति संगठन का होली मिलन सम्पन्न

मीणा समाज शक्ति संगठन का होली मिलन सम्पन्न

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम गुनावत प्रदेश अध्यक्ष थे, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री अनिल मीणा व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामगोपाल मीणा जिलाध्यक्ष ने की। प्रदेश अध्यक्ष राम गुनावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आगे बढ़ने की सोचना है हमारा मीणा समाज बहुत ही भोला समाज है हर किसी के बहकावे में जल्दी आ जाते है और लोग इसका फायदा उठाते है। पारंपरिक कृषि व्यवसाय के साथ-साथ हमें व्यापार पर ध्यान देना होगा, अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खर्च करना है अच्छी शादियां करनी है। समाज में आज भी बहुत से कुरीतियां है उन्हें दूर करना होगा। अनिल मीणा ने कहा कि मेरा एक हाथ सेवा है और एक हाथ शक्ति है । मैं समाज सेवा में हर पल तैयार रहता हूॅ। छोटे से छोटे कार्य के लिए मुझे याद किया जाता है तो मैं हर समय भवानी मंडी में तैयार रहता हूं। चंद्रप्रकाश पंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित समाज विकसित समाज, हमें समाज के युवाओं को शिक्षित करने पर ध्यान देना होगा, जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में आगे जाना चाहते है उनका सहयोग करना होगा।
इस अवसर पर भागीरथ रावत को जिलाध्यक्ष मंदसौर, अमर सिंह रावत को युवा जिलाध्यक्ष, डॉ. दयाल रावत को प्रदेश महामंत्री, घनश्याम रावत को प्रदेश प्रवक्ता, राजेंद्र रावत सेमली प्रदेश मंत्री, रामकिशन हनुमंतिया प्रदेश उपाध्यक्ष, रामगोपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर समाज का वरिष्ठ अमृतलाल, बंशीलाल राधेश्याम धारीवाल, फूलचंद, अमर सिंह अध्यापक, लक्ष्मीनारायण निरधारी, वर्दीचंद कोलवा, रामगोपाल बकाना, देवीलाल साठखेड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश मीणा ने किया। आभार नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अमर सिंह रावत ने माना। उक्त जानकारी श्याम मीणा ने दी