किसान संघ ने वित्त मंत्री श्री देवडा और विधायक सिसौदिया को 10 सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

*************************************
मंदसौर। भारतीय किसान संघ ने क्षेत्रीय विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया एवं मल्हारगढ़ विधायक वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को ठोल ठमाके के साथ ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला ईकाई मन्दसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने बताया कि 10 सुत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र में प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा का सात दिवसीय सत्र बुलाया जावे बिन्दु बिजली विभाग सहकारिता सोसायटी बेंक व्यवस्था राजस्व विभाग प्रदेश के अन्दर कुल भुमि सिचीत भुमि असिंचित भूमि बंजर भूमि कर्षि से होने वाली आय एवं उस पर खर्च कृषि से प्राप्त रोजगार जल संसाधन विभाग प्रदेश में उपलब्ध जल का उपयोग मण्डी एवं ग्रामीण हाट बाजार पशु पालन आवरा एवं जंगली पशु की स्थिति वनांचल क्षेत्र और वनोपज की स्थिति वनवासी समाज का आर्थिक स्वावलंबन आदि विषयों वर्तमान में विकास प्राधिकरण भंग करना चाहिए जो केवल योजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन का व्यापार कर रहा है उससे सस्ते भुखड तो स्थानीय कालोनाइजर उपलब्ध करते हैं।
सभी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।जिसमें वर्तमान में खाद की किल्लत बिजली दिन में दि जावे जिला ईकाई प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने कहा कि किसान कोई रिमोट नहीं है जो 0/ जिरो तापमान में कृषि कार्य रात को कड़ाके ठंड रात के अंधेरे में सिंचाई आदि करते हैं आदि को लेकर अवगत कराया जिसमें संभाग अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट कोषाध्यक्ष भगवान दास महिला सह संयोजिका श्रीमती महेंद्र कुंवर देवड़ा बेरागी किसान सह संयोजक रमेश जाट अनुराग जाट मंदसौर तहसील अध्यक्ष भंवर लाल कुमावत सीतामऊ तहसील अध्यक्ष मोहन लाल लोहार मंत्री बालेश्वर पाटीदार आदि अनेक किसान मोजुद थे