नगर परिषद की अनदेखी के कारण इमरजेंसी फायर ब्रिगेड 4 से 5 दिन से ठीक कराने के बहाने लावारिस की तरह खड़ी कर दी

*******************************
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ ।नगर परिषद की लापरवाही के कारण परिषद की फायर ब्रिगेड आग बुझाने वाली गाड़ी जो 4 से 5 दिन से लदूना रोड़ राजू लोहार के दुकान के सामने पड़ी हे लावारिस की तरह फ्रेशर वाल खराब के कारण कई दिनो से पड़ी पड़ी धूल खा रही हे ऐसे में कोई जवाबदार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली गई की आग बुझाने की गाड़ी उस स्थान पर क्यू पड़ी होगी जब कोई खराबी आ गई है तो उसको तुरंत सुधार करवाकर सही स्थान पर खड़ी की जाए जिससे नगर एवं ग्रामीणों में कई गलती से आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजी जा सके लेकिन किसी को कोई लेना देना नहीं हे जबकि ये गाड़ी इमरजेंसी में आती है अगर नगर परिषद के कर्मचारी की इमरजेंसी गाड़ी को लेकर ऐसे ही लापर वाही रही तो कल की घटना देखने में आई हे जैसे दलौदा में फोर व्हीलर गेरीज में आग लगने से 4 गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी है। फिर भी नही ली जा रही हे सुध नगर में कभी किसी कारण वंश कोई घटना हो गई तो सारा जलकर खाक हो सकता है अगर गाड़ी नहीं है तो जब इमरजेंसी सेवाओं के प्रति अधिकारी कर्मचारियों कि बहुत बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है।
लगता तो ऐसे ही हैं नगर परिषद में जवाबदार बैठे सीएमओ जगजीवन शर्मा की शायद ही कर्मचारियों के ऊपर कोई हैं प्रभाव पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है इसी का खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड़ सकता है कभी भी क्योंकि घटना कोई कह कर नहीं आती हैं सीएमओ फायर ब्रिगेड के रिपेयरिंग को ध्यान में रखते हुए तुरंत ध्यान दिया जाए जिससे नगर एवं ग्रामीणों में आप की घटना से बचा जा सके।
जब फायर ब्रिगेड के खड़े होने के बारे में जब चालक रोहित रामावत से पूछा गया तो उनका कहना था कि प्रेशर वाल की खराबी के कारण गाड़ी 4,5 रोज से लदूना रोड़ पर खड़ी हैं इसको ठीक कराने के लिए बोला है।