सुवासरामंदसौर जिलाराजनीति

शिवराज बना गए डंग का माहौल, पाटीदार के कमलनाथ ही तारणहार.

///////////////////////

हरदीप के लिए समूची भाजपा मैदान में संघ संगठन की चल रही घर घर दस्तक

पुरानी पृष्ठभूमि से बाहर आना होगा राकेश को वरना चुनाव जीतने का प्लान पड़ सकता है भारी.

सुवासरा- चुनाव का माहौल चारों तरफ दिख रहा है इलाके में चुनाव पूरे परवान पर है। साथ ही हर गली-मोहल्ले, चाय-पान की ठियो पर चुनावी चर्चा सुनने को मिल रही है। शिवराज खुद आज सुवासरा आकार डंग के पक्ष मे सभा लेकर गए, वही कांग्रेस में अबतक सुवासरा में बड़े नेता की दस्तक नही हुई। हालांकि यह सब रणनीति के तहत हो रहा हे। दोनों दलों की अब तक जमीनी मशक्कत के बाद ये नजर आ रहा है कि मंत्री हरदीप सिंह डंग के समक्ष राकेश पाटीदार शुरुआती बढ़त के बाद पिछड़ रहे हैं, लेकिन सुवासरा सीट को नजदीक से देखने वालों का कहना है कि बचे दिनों में ये चुनाव किसी भी करवट मुड़ सकता है।

शुरुआती बढ़त के बाद पिछड़ रहे राकेश?

राकेश भैया, यूं तो आप सदैव जमीन पर रहे हो, लेकिन चुनाव में आप हवा में हो। ऐसा में नहीं, आपको जानने, मानने और समझने वाले कह रहे हैं। आप और आपकी टीम को लगता है की आप चुनाव जीत ही गए हैं। उसी लिहाज से आपका चुनाव चल रहा है। चुनावी जानकार इसे ही आपकी सबसे बड़ी गलती बता रहे हैं। क्योंकि अब हरदीप के विकास के माडल के आगे आपके 35 करोड़ी, दलबदलू जेसे मुद्दे फीके पड़ चुके हैं। क्या आपको लगता है इतनी आसानी से आपके आगे भाजपा का हरदीप ब्रांड खारिज हो जाएगा ? आपमें तो इतनी सहनशीलता भी नही है जितनी हरदीप में है। निश्चित ही आप पहले से अधीक मजबूती से चुनाव मैदान में उतरे थे, परंतु हालातो के हिसाब से जो परफार्मेंस आपको अब तक कर लेनी चाहिए थी वह अब तक कही दिखाई नहीं दे रही। खेर…अब दो दिन बचे है मतदाता भी मोन है जनता के मन में कोन बसा है यह 03दिसंबर को पता चल ही जाएगा।

रत्तीभर ढील नहीं दे रहे हरदीप

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए मंत्री हरदीप सिंह डंग की प्रतिष्ठा इस चुनाव में फिर से वैसे ही दांव पर है, जैसे पार्टी छोड़कर आने के बाद हुए उपचुनाव में थी । इस बार हरदीप कैंप को बताया जा रहा है कि हालात अनुकूल है। बावजूद इसके मंत्री हरदीप सिंह डंग रत्तीभर भी ढील इस बार नहीं दे रहे हैं। उनकी मंशा ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतने की है, ताकि वे प्रदेश के मंत्रियों के बीच अपनी छवि बरकरार रख सकें। बतौर मंत्री और फिर से सुवासरा सीट से टिकट मिलना उनका सबसे बड़ा प्लस पाइंट रहा है। वही मंत्री रहते डंग ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास कार्य करवाए। इसमें सड़क, पुल, सीएम राइस स्कूल, कॉलेज से लेकर अस्पताल तक शामिल हैं। पीने के पानी पर हुआ काम भी खाते में दर्ज है। तो क्षेत्र के किसानो के लिए चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना तो किसानो के लिए जिवन दायिनी साबित हो रही है। सतत सक्रियता और संपर्क भी प्लस पाइंट है। शिवराज के करीबी है तो ‘सरकार’ का भी ‘भरपूर’ साथ क्षेत्र को मिल रहा है। शिवराज ने स्वयं आज सुवासरा आकर हरदीप के पक्ष में सभा भी की है। हरदीप स्वयं भी जबरदस्त ‘सक्षम’ है। ये सक्षमता चुनावी मैनेजमेंट में कांग्रेस पर जमकर भारी पड़ रही है। वही क्षेत्र में निष्क्रिय हो चुके कई भाजपा के पुराने ज़मीनी कार्यकर्ताओ में हरदीप ने ऊर्जा फूंक दी है, पुराने कार्यकर्ताओ के मोर्चा संभालने के बाद भीतरघात की आशंका फिलहाल शून्य देखी जा रही। अपनो की नाराजगी पर भी डंग की निगाहें है, हर संभव स्थिति में नाराज़ लोगो को मना लेने के सफल प्रयास हो रहें हे। फिलहाल इस समय तक यह चुनाव एक बार फिर मंत्री डंग के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है फिर भी हम तो यही कहेंगे 16 तारिक की अंतिम रात तक जो माहौल बना ले, विजय का सेहरा निश्चित ही उसी के सर बंधेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}