आओ खुशियां मनाएं, भगवान महावीर स्वामी का संदेश “जीयों और जीने दो” को याद करें “पशु-पक्षियों से दूर फोड़े पटाखे”
आओ खुशियां मनाएं, भगवान महावीर स्वामी का संदेश “जीयों और जीने दो” को याद करें “पशु-पक्षियों से दूर फोड़े पटाखे”
मन्दसौर। गौ आरोग्य सेवा समिति के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पशु पक्षी प्रेमी ओम बड़ोदिया ने सभी नगारिकों से अपील की है कि दीपावली पर्व पर पटाखें जलाने के दौरान बेजुबान जानवरों को परेशान ना करे। यह पर्व खुशियां बांटने का हैं। इसी खुशी को मनाते हुए पशु-पक्षियों को दुःखी ना करे।
ओम बड़ोदिया ने बताया कि त्यौहार के दौरान कुछ शरारती व्यक्ति या बच्चे बेजुबान जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, गाय, बैल आदि पशु-पक्षी आसपास जाकर पटाखे फोड़ते है, ऐसे में घबराकर वह जानवर इधर-उधर भागता है। कई बार वे अपने अंग भी खो बैठते है तथा उनकी जान भी चली जाती है। कुछ लोग जानवरों के उपर या उनकी पूछ पर भी पटाखे बांधकर फोड़ देते है जो घोर निंदापूर्ण है।
श्री बड़ोदिया ने कहा कि पशु-पक्षी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। उनका हमारे जीवन मे अहम स्थान होता हैं पशु-पक्षियों के दोस्त बनें न की उनके दुश्मन बनके उन्हें परेशान करें। पटाखे पशु-पक्षियों से दूर फोड़कर त्यौहार मनाये।