मंदसौरमंदसौर जिला
सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ स्काउटर गोविंद सांवरा का किया सम्मान

**************************
मंदसौर।भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर के वरिष्ठ स्काउटर गोविंद कुमार सांवरा की 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति हो गई उनके द्वारा शिक्षा विभाग में लगभग 40 वर्षों तक सेवाएं की और भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत उन्होंने अपने विद्यालय शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेजडिया ,विकासखंड सीतामऊ एवं जिला, प्रदेश स्तर पर अनेक कार्यक्रमों में भाग लेकर स्काउट- गाइड में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया उनकी इन अप्रतिम सेवाओं के लिए भारत स्काउट गाइड जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी ,जिला आयुक्त स्काउट सुदीप दास, जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव की उपस्थिति में गोविंद सांवरा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में जिले के सभी वरिष्ठ स्काउटर गाइडर ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर गोविंद सांवरा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ स्काउटर गिरधारी लाल भावसार, पीटर भूरिया, राजेश कुमार पांडे ,संजय राठौर, राधेश्याम गौरवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कमिश्नर गाइड सलमा शाह ने किया माना,आभार प्रदर्शन गिरधारी लाल भावसार ने किया।
समारोह में जिले के सभी वरिष्ठ स्काउटर गाइडर ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर गोविंद सांवरा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ स्काउटर गिरधारी लाल भावसार, पीटर भूरिया, राजेश कुमार पांडे ,संजय राठौर, राधेश्याम गौरवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कमिश्नर गाइड सलमा शाह ने किया माना,आभार प्रदर्शन गिरधारी लाल भावसार ने किया।