
आलोट- नगर में बेखौफ बिना किसी खोफ और भय के मंहाकाल ढाबा नागदेवता मंदिर रोड मेवातीपुरा याराना अण्डा सेन्टर के पास अवैध रूप से गैस रिफिलिंग हो रही है। गैस रिफिलिंग में घरेलू भरी हुई गैस टंकी का बेधड़क उपयोग बिना किसी खोफ के हो रहा है। घरेलू गैस के अलावा व्यवसायिक गैस टंकी भी उपयोग में ली जाती है। गैस रिफिलिंग के लिए विधुत उपकरण मोटरो का इस्तेमाल किया जा रहा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालो के पास एक से अधिक गैस रिफिलिंग करने के साधन उपलब्ध है। जिससे क्षेत्र में गैस टंकी की संभावना बनी रहती है।