मंदसौरमंदसौर जिला
महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर फैंसी ड्रेस, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामीजी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रथम दिवस बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया तथा सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। इस प्रतियोगिता के इनाम पुष्पा रवि रांका द्वारा दिये गये। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम वर्ग 1 से 6 वर्ष में प्रथम ध्याना गर्ग व द्वितीय अभय तलेरा व तृतीय धनवी गर्ग रहे तथा द्वितीय वर्ग 7 से 12 वर्ष में प्रथम खनक गर्ग, द्वितीय गौतम कांकरिया व तृतीया नियान जैन रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सोनाली विपिन जैन एवं इंदौर से योग ट्रेनर ज्योति जैन थी। अतिथि स्वागत मंत्री पूनम गांधी, शिखा कियावत, सहमंत्री पद्मा मेहता, रीना चण्डालिया, अमिता मुरड़िया, सुनीता कोठारी बारदान वाले, प्रेरणा भण्डारी ने किया। लाभार्थी परिवार का स्वागत शिक्षा मंत्री मीना जैन एवं सहमंत्री प्रीति अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रा श्रुति पालरेचा एवं अर्पणा जैन ने निकाला। स्वागत भाषण महामंत्री राखी नाहर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन दीपा बाफना एवं कविता लोढ़ा ने किया व आभार अंजू गरोठ वाले ने माना। इस अवसर पर सहयोग के लिये लाभार्थी परिवार एवं बीओडी टीम का स्वागत भी किया।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा द्वितीय दिवस मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली सजाओं प्रतियोगिता एवं घर से नवकार सजाकर लाओ प्रतियोगिता रखी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष सेठी थी जिनका स्वागत महामंत्री राखी नाहर, सहमंत्री निकिता डोसी ने किया। साथ ही महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के अवसर पर एक प्रश्न पत्र भी दिया।
मेहंदी प्रतियोगिता के प्रायोजक अनिता मुरड़िया, रंगोली प्रतियोगिता के प्रायोजक विनिता सिंघवी, नवकार सजाओं प्रतियोगिता की प्रायोजक पूर्व महामंत्री रश्मि सिंघई रहे। प्रश्न पत्र की प्रायोजक पायल जैन थी।
नवकार सजाओ में प्रथम भारती जैन, द्वितीय मानवी डूंगरवाल, तृतीय तृप्ति फांफरिया व चतुर्थ रंजना बाफना रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम नेहा भंडारी, द्वितीय मुस्कान मारू व द्वितीय नैन्सी भण्डारी रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नैना बाकलीवाल, द्वितीय पलक मेहता व तृतीय गर्वी जैन रहे। प्रश्न पत्र में प्रथम चार पवन मारू, साधना जैन, रीता मेहता, पूजा दुग्गड़ रही। प्रोत्साहन पुरस्कार चंदा मारू, पुष्पा नाहर., सरोज जरक, पुष्पा कचोलिया, ललिता मेहता, पुष्पा रांका, सपना मारू को दिया। तंबोला पूनम गांधी एवं आर्ची ने खिलवाया।
जिन कुशल महिला मण्डल एवं मूल बहू मण्डल द्वारा जिनशासन नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शशि मारू, जमना बाफना, प्रीति जैन, आशा चौधरी, अंगुरबाला पितलिया, विनिता सिंघवी, दीपा बाफना सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्याएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन साक्षी जैन, रीना चौपड़ा ने किया व आभार शिखा कियावत ने माना।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रथम दिवस बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया तथा सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। इस प्रतियोगिता के इनाम पुष्पा रवि रांका द्वारा दिये गये। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम वर्ग 1 से 6 वर्ष में प्रथम ध्याना गर्ग व द्वितीय अभय तलेरा व तृतीय धनवी गर्ग रहे तथा द्वितीय वर्ग 7 से 12 वर्ष में प्रथम खनक गर्ग, द्वितीय गौतम कांकरिया व तृतीया नियान जैन रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सोनाली विपिन जैन एवं इंदौर से योग ट्रेनर ज्योति जैन थी। अतिथि स्वागत मंत्री पूनम गांधी, शिखा कियावत, सहमंत्री पद्मा मेहता, रीना चण्डालिया, अमिता मुरड़िया, सुनीता कोठारी बारदान वाले, प्रेरणा भण्डारी ने किया। लाभार्थी परिवार का स्वागत शिक्षा मंत्री मीना जैन एवं सहमंत्री प्रीति अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रा श्रुति पालरेचा एवं अर्पणा जैन ने निकाला। स्वागत भाषण महामंत्री राखी नाहर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन दीपा बाफना एवं कविता लोढ़ा ने किया व आभार अंजू गरोठ वाले ने माना। इस अवसर पर सहयोग के लिये लाभार्थी परिवार एवं बीओडी टीम का स्वागत भी किया।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा द्वितीय दिवस मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली सजाओं प्रतियोगिता एवं घर से नवकार सजाकर लाओ प्रतियोगिता रखी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष सेठी थी जिनका स्वागत महामंत्री राखी नाहर, सहमंत्री निकिता डोसी ने किया। साथ ही महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के अवसर पर एक प्रश्न पत्र भी दिया।
मेहंदी प्रतियोगिता के प्रायोजक अनिता मुरड़िया, रंगोली प्रतियोगिता के प्रायोजक विनिता सिंघवी, नवकार सजाओं प्रतियोगिता की प्रायोजक पूर्व महामंत्री रश्मि सिंघई रहे। प्रश्न पत्र की प्रायोजक पायल जैन थी।
नवकार सजाओ में प्रथम भारती जैन, द्वितीय मानवी डूंगरवाल, तृतीय तृप्ति फांफरिया व चतुर्थ रंजना बाफना रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम नेहा भंडारी, द्वितीय मुस्कान मारू व द्वितीय नैन्सी भण्डारी रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नैना बाकलीवाल, द्वितीय पलक मेहता व तृतीय गर्वी जैन रहे। प्रश्न पत्र में प्रथम चार पवन मारू, साधना जैन, रीता मेहता, पूजा दुग्गड़ रही। प्रोत्साहन पुरस्कार चंदा मारू, पुष्पा नाहर., सरोज जरक, पुष्पा कचोलिया, ललिता मेहता, पुष्पा रांका, सपना मारू को दिया। तंबोला पूनम गांधी एवं आर्ची ने खिलवाया।
जिन कुशल महिला मण्डल एवं मूल बहू मण्डल द्वारा जिनशासन नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शशि मारू, जमना बाफना, प्रीति जैन, आशा चौधरी, अंगुरबाला पितलिया, विनिता सिंघवी, दीपा बाफना सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्याएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन साक्षी जैन, रीना चौपड़ा ने किया व आभार शिखा कियावत ने माना।