सुवासरा विधानसभा क्षेत्र सीतामऊ के एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली

सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र सीतामऊ ब्लाक के एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने ब्लाक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यलय पर कमल नाथ की रीति नीति से प्रभावित होकर 25 से 30 से अधिक कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस ज्वाइन की बीजेपी को एक लगा 226 में झटका युवा लाभी आई मैदान में इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार वरिष्ठ नेता रामेश्वर जामलिया धर्मेंद्र शर्मा नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह चौहान संजय सोनी तेजपाल सिंह चौहान महुआ सहित की उपस्तिथि में 40 से लगभग एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस ज्वाइन की जिसमे एबीवीपी अध्यक्ष वैभव द्रिवेदी दीपक माली संजय परमार संदीप पाटीदार अजय मालवीय हेमंत सिंह अजय भाटी चमन माली योगेश धनगर कान्हा धनगर अर्जुन माली अनिल धनगर परमेश्वर माली जीवन नाथ राजेश मालवीय रोहित दिलीप सूर्यवंशी अर्जुन माली लोकेश धनगर सूरज गुर्जर वैभव जाट सहित कई कार्यकर्ता ने कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कि सदस्यता ली।